विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2023

Amitabh Bachchan Health Update: बिग बी ने लंबा पोस्ट लिख दिया हेल्थ अपडेट, बताया कैसे आई 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर चोट

मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. वह एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान बिग बी की पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Amitabh Bachchan Health Update: बिग बी ने लंबा पोस्ट लिख दिया हेल्थ अपडेट, बताया कैसे आई 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर चोट
बिग बी ने लंबा पोस्ट लिख दिया हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. वह एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान बिग बी की पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अमिताभ बच्चन डॉक्टर के अनुसार दवाइयां ले रहे हैं और घर पर आराम कर रहे हैं. इस बीच अभिनेता ने अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को अपनी तबीयत के बारे में बताया है. उन्होंने प्रेरित कर देने वाला लंबा-चौड़ा ब्लॉग लिखा है. 

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'कोई पीछे बैठ सकता है और खोए हुए मौके दुख जता सकता है या फिर मौका उठ सकता, या हरा सकता है. हां हार, दुख, दर्दनाक काफी है, लेकिन शरीर पर जितनी तेजी से चोट पहुंचती है, उतनी ही तेजी से ठीक होती है. उठो, आगे बढ़ो और इसे प्राप्त करें, यहां कोई फिलॉसफी नहीं, न ही यहां कोई वीरता का अवॉर्ड मिल रहा है और प्रशंसा और इच्छा के लिए काम करना जरूरी है, जिनके लिए काम एक नई शुरुआत लाता है. वह खुद के हित में करेंगे, अपने आप को एक सबक सिखाओ, दूसरों को पढ़ाने के लिए रिफ्लेक्ट करने के लिए यह फेक है, एक झूठ है जिसे त्यागने की जरूरत है और यह मेरा शरीर है, मेरा मन है, मेरी इच्छा है.' 

उन्होंने आगे लिखा, शरीर की अपनी सीमाएं, आपके मस्तिष्क की सीमाएं, हमेशा जन्म के निर्माण के रूप में बनी रहेगी। हम इसे उस स्थिति के रूप में मानते हैं, जिसे हम अपने लिए बनाते हैं-अनवांटेड चीजों में शामिल हो और गोता लगाने के लिए तैयार रहें. शांति और चैन को नहीं पहचाना है. हां कहो, लेकिन अपने आप से, हां करो, लेकिन अपने लिए.' अपनी हेल्थ के बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'इसे बताना जरूरत है कि हैदराबाद में 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान एक एक्शन शॉट के वक्त मैं घायल हो गया था, रिब फट गई है और दाहिनी पसली की मांसपेशियां फट गई हैं, जिसके चलते शूटिंग रद्द हो गई थी. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल के डॉक्टर से कंसल्ट और सीटी स्कैन करने के बाद, घर वापस आ गया था.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com