विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2025

तुमको पता नहीं... इस फिल्म के एक सीन पर सवाल उठाया तो अमिताभ बच्चन को सुननी पड़ी थी डायरेक्टर की गालियां

अपनी एक हिट फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को ऐसा सीन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था जिसका लॉजिक किसी के पास नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया तो बदले में डायरेक्टर की डांट सुनने को मिली.

तुमको पता नहीं...  इस फिल्म के एक सीन पर सवाल उठाया तो अमिताभ बच्चन को सुननी पड़ी थी डायरेक्टर की गालियां
Amitabh Bachchan Movie: अमिताभ बच्चन को सुननी पड़ी थीं गालियां
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ऐसे शानदार एक्टर हैं जो किसी भी फिल्म में जान डाल सकते हैं. अपने दौर में अमिताभ ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. दीवार, जंजीर, मुकद्दर का सिकंदर और अमर अकबर एंथोनी ऐसी फिल्में हैं जिन्हें लोग बार बार देखना पसंद करते हैं. यूं तो ये फिल्में उस दौर में काफी हिट साबित हुई थी लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन को लगता है कि उनमें कुछ ऐसी चीजें थी जिनका लॉजिक समझना किसी के बस की बात नहीं है. एक शो में अपने को स्टार और शानदार एक्टर ऋषि कपूर के साथ बैठे अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथोनी को लेकर ऐसी ही एक मजाकिया बात शेयर की थी.

इस शो में अमिताभ बच्चन ऋषि कपूर के साथ उनकी फिल्म अमर अकबर एंथनी के एक खास सीन पर बातचीत कर रहे थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऋषि कपूर और विनोद खन्ना ने भी अहम रोल किया था.अमिताभ ने फिल्म के उस सीन पर बात की जिसमें तीनों एक्टर बेड पर लेट कर मां निरूपा राय को खून डोनेट कर रहे हैं. अमिताभ ने कहा कि उनकी समझ में इस सीन का लॉजिक कभी नहीं आया. उन्होंने कहा कि वो सीन इतना अजीब था कि दुनिया के किसी भी बॉस को इसका लॉजिक समझ नहीं आया होगा. उन्होंने कहा कि खुद सोचिए तीन प्राणी अलग अलग बेड पर लेटे हैं. उनका खून निकल कर एक बोतल में जा रहा है और वहां से खून माता श्री को चढ़ाया जा रहा है. मैंने डायरेक्टर से कहा, मनु यार तुम क्या करवा रहे हो. ये गलत है, ये मेडिकल हिस्ट्री नहीं हो सकती है. इस पर उन्होंने दो तीन मोटी मोटी गालियां देकर कहा कि तुमको पता नहीं क्या होने वाला है. इसके बाद हम लोग वहां पर लेट गए.

हिट रही ये जोड़ी

अमर अकबर एंथोनी के साथ साथ ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने कई और बड़ी हिट फिल्मे दी थी. इसमें नसीब, कभी कभी, कुली, अजूबा जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. उम्रदराज होने पर भी इनकी जोड़ी ने 102 नॉट आउट जैसी फिल्म में साथ काम किया था. अमर अकबर एंथोनी में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर भाई भाई बने थे. इसके अलावा नसीब फिल्म में भी ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के छोटे भाई बने थे. इन दोनों की जोड़ी काफी हिट रही थी और दोनों के बीच  तालमेल भी काफी अच्छा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com