विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2015

अमिताभ बच्‍चन ने टीवी शो के दौरान जीतेंद्र के साथ किया डांस

अमिताभ बच्‍चन ने टीवी शो के दौरान जीतेंद्र के साथ किया डांस
अमिताभ बच्‍चन (फाइल फोटो)
मुंबई: यह खास मौका था जब छोटे पर्दे पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता जीतेंद्र हिट गाने 'ताकी ओ ताकी' पर साथ थिरकते नजर आए। दरअसल जीतेंद्र अचानक बिग बी के शो 'आज की रात जिंदगी' के सेट पर पहुंचे थे।

फिल्म 'गहरी चाल' में साथ काम कर चुके हैं दोनों
जीतेंद्र और अमिताभ बच्चन ने 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'गहरी चाल' में साथ काम किया था। जीतेंद्र ने कहा कि वह इस शो में दिखाई गई एक स्टोरी से बहुत प्रभावित हुए थे और इसे बताने के लिए वह खुद सेट पर आए। जीतेंद्र ने कहा कि ऐसे लोग अपने दिल की पूरी अच्छाई के साथ अच्छे काम करते हैं, इन्हें देखना ही अभिभूत करने वाला है। इस कार्यक्रम में दिखाया जाता है कि आम आदमी भी तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए भी किस तरह समाज की भलाई कर सकता है।

जीतेंद्र ने खुद सेट पर आकर चौंकाया
ऐसे ही एक व्यक्ति हैं विजय ठाकुर। जीतेंद्र के बड़े फैन रहे विजय ठाकुर को जीतेंद्र के घर ले जाना था। लेकिन जीतेंद्र ने खुद ही विजय ठाकुर को चौकाने के लिए सेट पर आने का फैसला किया। सूत्र ने बताया कि जीतेंद्र इस मौके पर बिग बी और विजय ठाकुर से मिल कर बहुत भावुक दिखाई दिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्‍चन, जीतेंद्र, टीवी शो, Amitabh Bachchan, Jeetendra, TV Show
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com