बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 77वां जन्मदिन मनाया. अमिताभ बच्चन ने अपना बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा ने कुछ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बर्थडे पर पूरा बच्चन परिवार व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आया. अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जहां ऐश्वर्या (Aishwariya Rai Bachchan) और आराध्या सूट सलवार में नजर आईं, वहीं अभिषेक बच्चन ने भी व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अमिताभ के साथ अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कई स्पेशल तस्वीरें शेयर की. जिनमें अमिताभ अपनी पोती आराध्या के साथ नजर आ रहे थे. इन फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी.' ऐश्वर्या की इन तस्वीरों पर फैन्स ने भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दीं.
वहीं, अपने 77वें जन्मदिन पर बिग बी (Big B) ने अपने फैन्स से भी मुलाकात की. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जन्मदिन के मौके पर उनके घर के बाहर हजारों फैन्स की भीड़ इक्ट्ठा हुई थी. बिग बी भी अपने सभी फैन्स मिले और उनकी शुभकामनाएं लीं. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल एक्टर 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं, इसके अलावा हाल ही में, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सई रा नरसिम्हा राव (Sye Ra Narasimha Rao)' फिल्म रिलीज हुई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं