विज्ञापन

अमिताभ बच्चन के कैमियो वाली वो फिल्म, जिसमें लीड हीरो थे रजनीकांत, फिर भी ना के बराबर लाइनें, जानें कैसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल

Amitabh Bachchan cameo movie : रजनीकांत की डेब्यू फिल्म 1983 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन का स्पेशल कैमियो देखने को मिला था. 

अमिताभ बच्चन के कैमियो वाली वो फिल्म, जिसमें लीड हीरो थे रजनीकांत, फिर भी ना के बराबर लाइनें, जानें कैसा था बॉक्स ऑफिस पर हाल
1983 में आई इस फिल्म के लीड थे रजनीकांत और हेमा मालिनी
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहलाते हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 82 की उम्र में भी उन्होंने कल्कि 2898एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया. वहीं रजनीकांत, जो साउथ के सुपरस्टार थलाइवा के नाम से फेमस हैं. उन्होंने बिग बी के साथ हाल ही में वेट्टेय्यन में काम किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजनीकांत की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी अमिताभ बच्चन की थी, जिसमें साउथ सुपरस्टार के डायलॉग ना के बराबर थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में इन दो सुपरस्टार के साथ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी थीं. 

फिल्म का नाम था टी रामा राव द्वारा निर्देशित अंधा कानून, जो 1983 में रिलीज हुई थी. कास्ट की बात करें तो हेमा मालिनी, रजनीकांत के अलावा प्राण, रीना रॉय, डैनी डेनजोंगपा और अमरीश पुरी अहम किरदार में थे. जबकि अमिताभ बच्चन का इस फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो था. इस फिल्म से रजनीकांत का बॉलीवुड डेब्यू हुआ था. रिपोर्ट्स के अनुसार,  रजनीकांत, जिन्हें दक्षिण भारत का सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘अंधा कानून' (1983) थी, लेकिन उसमें उनके डायलॉग न के बराबर थे. फिर भी, उनकी मौजूदगी ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला. 

इतना ही नहीं अंधा कानून पहली फिल्म थी, जिसमें टॉप हीरोइन होने के बावजूद हेमा मालिनीके साथ कोई रोमांटिक हीरो नहीं था. उन्हें हीरो की बहन के रूप में कास्ट किया गया और उनकी भूमिका रजनीकांत के बराबर थी. रजनीकांत के साथ रोमांटिक रोल के लिए परवीन बॉबी पर पहले विचार किया गया. लेकिन जब एक्ट्रेस बीमारी के कारण देश छोड़कर चली गईं तो रीना रॉय को साइन किया गया. 

बता दें, अंधा कानून तमिल फिल्म साटम ओरू इरूतरई का रीमेक थी, जो 1981 में रिलीज हुई थी. रजनीकांत की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कमर्शियल साबित हुई. यह 1983 की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com