
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने परिवार समेत चार्टर प्लेन से शनिवार को भोपाल पहुंचे. वह अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मानने यहां आए थे. बच्चन परिवार कुछ घंटे यहां रुका और उसके बाद सभी वापस मुंबई लौट गए. सूत्रों के अनुसार, बच्चन परिवार शनिवार सुबह चार्टर प्लेन से भोपाल हवाईअड्डे पहुंचा. दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ उनकी पत्नी जया, बेटा अभिषेक, बहू ऐश्वर्य राय बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन और पोती आराध्या भी थे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की सास इंदिरा भादुड़ी का शनिवार को 90वां जन्मदिन था. वह श्यामला हिल्स क्षेत्र स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बच्चन परिवार वापस मुंबई लौट गया.
Bigg Boss 13 की ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने फैन्स को दिया मैजेस, Video में कही ये बात...
बच्चन परिवार के भोपाल आने की सूचना बहुत कम लोगों को थी, फिर भी कई प्रशंसक हवाईअड्डे पर उनकी एक छलक पाने के लिए पहुंच गए. वहीं इंदिरा भादुड़ी के आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी.
नेहा कक्कड़ बनीं दुल्हन, तो घोड़ी चढ़े आदित्य नारायण, इंडियन आइडल के सेट पर रचाई शादी... देखें Video
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जल्द ही चार फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले हैं. बिगबी की इस लिस्ट में शामिल है 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो'. फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मुख्य किरदार निभाएंगे, 'ब्रह्मास्त्र' में बिगबी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं गुलाबो-सिताबो में बिगबी बॉलीवुड के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा बिगबी कौन बनेगा करोड़पति का 11वां सीजन भी होस्ट कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं