1973 में शादी के बंधन में बंधने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के एवरग्रीन कपल हैं. उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन कैमेस्ट्री ने फैंस के दिलों पर राज किया. लेकिन कपल की लव स्टोरी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. खासकर तब जब अमिताभ बच्चन के एक्ट्रेस रेखा के साथ कथित अफेयर की खबरें 70 के दशक में चर्चा का विषय रही. फैंस को स्टार्स की ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री काफी पसंद आई. वहीं इस पर जया बच्चन ने भी एक इंटरव्यू में खुलकर बात की और रेखा संग बिग बी के कथित अफेयर की खबरों पर अफना रिएक्शन दिया.
2008 में पीपल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के रेखा संग अफेयर की खबरों को खारिज करते हुए कहा, "अगर कोई होता तो वह कहीं और होते, ना? लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर एक जोड़ी के रूप में पसंद किया और यह ठीक है. मीडिया ने उन्हें उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ने की कोशिश की. मेरी जिंदगी नरक बन जाती अगर मैंने यह सब गंभीरता से लिया होता. हम बहुत सख्त स्वभाव के हैं."
अमिताभ बच्चन और रेखा को आखिरी बार यश चोपड़ा की सिलसिला फिल्म में देखा गया था, जिसमें जया बच्चन ने अहम किरदार निभाया था. इसके चलते एक बार फिर स्टार्स का रिलेशनशिप चर्चा का विषय रहा था. हालांकि जया ने चर्चा पर ध्यान न देते हुए अपना नजरिया बनाए रखा, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते देखना वास्तविकता से अधिक सनसनी पैदा करेगा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे इससे क्यों ऐतराज होना चाहिए? लेकिन मुझे लगता है कि यह वास्तविक काम से ज्यादा सेंसेशन की तरह होगा और यह अफसोस की बात है क्योंकि कोई उन्हें साथ देखने का मौका चूक जाएगा. शायद उन दोनों को एहसास हो कि यह काम से कहीं बढ़कर होगा."
इतना ही नहीं इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के डेटिंग की रुमर्स के बीच शादीशुदा जिंदगी को बनाए रखने पर कहा, "बस उसे अकेला छोड़ कर, आपको दृढ़ विश्वास होना चाहिए. मैंने एक अच्छे आदमी और एक ऐसे परिवार में शादी की, जो कमिटमेंट में विश्वास करता है. आपको बहुत ज्यादा अधिकार जताना नहीं चाहिए, खासकर हमारे पेशे में, जहां आपको पता है कि चीजें आसान नहीं होने वाली हैं. आप या तो कलाकार को पागल कर सकते हैं या आप उसे आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं और अगर वह चला जाता है, तो वह कभी आपका नहीं था!"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं