विज्ञापन
Story ProgressBack

47 साल की उम्र में अमेरिकन सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर मैंडिसा का निधन, अपने ही घर में पाई गईं मृत- पढ़ें डिटेल्स

अमेरिकन आइडल जीतने वालीं और ग्रैमी अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट मैंडिसा अपने घर में रहस्यमयी तरीके से मृत पाई गई हैं. पुलिस ने उनकी मौत की जांच शुरू कर दी है.

Read Time: 2 mins
47 साल की उम्र में अमेरिकन सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर मैंडिसा का निधन, अपने ही घर में पाई गईं मृत- पढ़ें डिटेल्स
47 की उम्र में अपने घर में मृत पाईं गईं ग्रैमी विनर सिंगर मैंडिसा
नई दिल्ली:

अमेरिकन आइडल जीतने वालीं और ग्रैमी अवॉर्ड विनर आर्टिस्ट मैंडिसा अपने घर में रहस्यमयी तरीके से मृत पाई गई हैं. पुलिस ने उनकी मौत की जांच शुरू कर दी है. ये हादसा 47 वर्षीय सिंगर के Franklin Tennessee स्थित घर में ही हुआ है. मैंडिसा के वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल से भी ये दुख भरी खबर कंफर्म कर दी गई है. शुक्रवार को उनकी डेथ की खबर कंफर्म की गई. लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. उनके आसपास से मिले एविडेंस और स्थितियों को देखते हुए स्थानीय पुलिस मामले की जांत कर रही है. इस बीच मैंडिसा के फैन्स में भी दुख की लहर दौड़ गई है.

उनके सोशल मीडिया पर उनकी टीम की ओर से पोस्ट किया गया कि हम ये कंफर्म करते हैं कि कल मैंडिसा अपने ही घर में मृत पाई गईं. लेकिन अब तक हम मौत का कोई कारण नहीं जान सके हैं. न ही आगे कोई डिटेल्स हैं. हम दुख की इस घड़ी में आपसे मैंडिसा के परिवार और उनके करीबियों के लिए प्रार्थना करने की अपील करते हैं. मैंडिसा हमेशा से ही हिम्मत करने वालों की एक साहसी आवाज रही है. और संघर्ष करने वालों के साथ खड़ी रही हैं. मैंडिसा की मौत की खबर कंफर्म होते ही उनके करीबी और फैन्स ने दुख जताना शुरू कर दिया है. शहर के Williamson County और काउंटी मेडिकल एग्जामिनर ऑफिस ने ये कंफर्म कर दिया है कि फॉरेंसिक जांच होगी.

मैंडिसा की म्यूजिक जर्नी

साल 2006 में आए इंडियन आइडल से मैंडिसा की आवाज घर घर तक पहचान बनाने में कामयाब रही. इसके अगले ही साल उन्होंने अपना डेब्यू एल्बम रिलीज किया जिसका नाम था ट्रू ब्यूटी. इस एल्बम के साथ ही क्रिश्चियन म्यूजिक में उनका सफर शुरू हो गया. इसके बाद उनके बहुत से एल्बम रिलीज हुए. जिसमें फ्रीडम, इट्स क्रिस्मस, वॉट इफ वी वेयर रियल जैसे एल्बम शामिल हैं. सिंगिंग के हुनर के चलते मैंडिसा ने ग्रैमी अवॉर्ड भी जीते. साल 2010, 2012 और 2014 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बॉयफ्रेंड ने लगाई गर्लफ्रेंड के भाई से लड़ने के लिए बंदुका की दुकान, अमन राजपूत और दिव्यंका सिरोही का सॉन्ग पहुंचा इतने मिलियन के पार
47 साल की उम्र में अमेरिकन सिंगर और ग्रैमी अवार्ड विनर मैंडिसा का निधन, अपने ही घर में पाई गईं मृत- पढ़ें डिटेल्स
Khesari Lal Yadav Sangharsh: खेसारी लाल यादव की संघर्ष यूट्यूब पर 16 करोड़ के पार, इसी फिल्म से बने थे बॉक्स ऑफिस के बादशाह
Next Article
Khesari Lal Yadav Sangharsh: खेसारी लाल यादव की संघर्ष यूट्यूब पर 16 करोड़ के पार, इसी फिल्म से बने थे बॉक्स ऑफिस के बादशाह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;