
रजत रवेल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'भैयाजी सुपरहिट' में हैं अमीषा
'देसी मैजिक' की चल रही है शूटिंग
रजत रवेल भी हैं उनके साथ
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने निरहुआ से की शरारत, बोलीं- बेटउवा तोहार गोर होई...
'रंगा' के बेटे और 'लिंगा' के पोते 'जुंगा' की धमाकेदार एंट्री, देखें कमाल-धमाल वीडियो
दोनों अमिताभ बच्चन और धर्मंद्र की 'शोले' फिल्म के फेमस कैरेक्टर गब्बर (अमजद खान) और ठाकुर (संजीव कुमार) के किरदार निभा रहे हैं. ठंड होने की वजह से अमीषा पटेल ने शॉल ले रखा है तो रजत ने लोई ले रखी है और उनका लुक बिल्कुल 'शोले' के ठाकुर जैसा लग रहा है. अमीषा पटेल उनसे मजाक करते हुए कहती हैं कि ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर. रजत कहते हैं नहीं. दिलचस्प यह कि अमीषा हाथों के एवज में पैसे का लालच देती हैं. लेकिन रजत अपने हाथ कटवाने के लिए तैयार नहीं होते हैं.
इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने भाई के जड़ा थप्पड़, Video में देखें कैसे लिया बदला
अमीषा पटेल ने 2013 के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला है लेकिन उसका भी कोई प्रोजेक्ट अबी तक सिरे नहीं चढ़ा है. हालांकि उनकी दो फिल्में 'भैयाजी सुपरहिट' और 'देसी मैजिक' पर भी काम चल रहा है. हालांकि अभी तक कोई रिलीज डेट नहीं आई है. अमीषा पटेल के नाम 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्म भी दर्ज है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं