विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

साइंस के मुताबिक दुनिया की सबसे सुंदर महिला और पुरुष हैं ये एक्टर, लोग बोले- क्या वाकई

जॉनी डेप से विवाद और मुकदमे की वजह से सुर्खियां में आई एम्बर हर्ड का चेहरा 'दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' है. एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. वैज्ञानिक मानकों के अनुसार एक्ट्रेस के फेस में सबकुछ परफेक्ट है.

साइंस के मुताबिक दुनिया की सबसे सुंदर महिला और पुरुष हैं ये एक्टर, लोग बोले- क्या वाकई
एम्बर हर्ड हैं दुनिया की सबसे सुंदर महिला
नई दिल्ली:

एक्स हसबैंड जॉनी डेप (Johnny Depp) के साथ विवाद और मुकदमे की वजह से सुर्खियां में आई एम्बर हर्ड (Amber Heard) का चेहरा 'दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा' है. एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. वैज्ञानिक मानकों के अनुसार एक्ट्रेस के फेस में सबकुछ परफेक्ट है. यूके स्थित कॉस्मेटिक सर्जन द्वारा किए गए एक स्टडी के मुताबिक एम्बर की आंखों, होंठ और चेहरे के आकार को मापा गया. यूनिलाड की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश कॉस्मेटिक सर्जन डॉ जूलियन डी सिल्वा ने एक स्टडी किया, डिजिटल फेशियल-मैपिंग तकनीक में उन्होंने पाया कि एम्बर का चेहरा 91.85% तक परफेक्ट है. 

उन्होंने 2016 में अपना शोध किया था और 1.618 के सौंदर्य के ग्रीक गोल्डन अनुपात का उपयोग किया, जिसे  'फी' के रूप में जाना जाता है. अनुपात निर्धारित करता है कि चेहरे की विशेषताओं का सही अनुपात क्या माना जाता है. उन्होंने कथित तौर पर एम्बर के चेहरे पर 12 बिंदुओं का विश्लेषण किया. यूनान में प्राचीन समय में वास्तुकार मुर्तियां बनाने के लिए इसी सूत्र का उपयोग करते थे. 

यूएस वीकली से बात करते हुए डॉ जूलियन ने कहा, "यूनानियों ने पाया कि अनुपात प्रकृति में हर जगह होता है और हजारों सालों से इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत चेहरों का गुप्त सूत्र माना जाता है." उन्हीं तकनीकों का उपयोग करते हुए डॉ जूलियन ने यह भी कहा कि रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की आइब्रोज सबसे सुंदर हैं, हॉलीवुड अभिनेता स्कारलेट जोहानसन की सबसे अच्छी आंखें हैं और मॉडल- एक्ट्रेस एमिली राताजकोव्स्की के लिप्स सबसे अच्छे हैं. वहीं एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन का स्कोर 92.15% था, वह दुनिया में सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com