Allah Duhai Hai Song: कुछ इस अंदाज में दिखे सलमान खान
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' के तीसरे गाने का टीजर आ चुका है. इस फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट लगातार सोशल मीडिया पर आ रहे हैं. हालांकि इसका पूरा वर्जन रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन सलमान खान इसमें स्टेज फ्लोर पर आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. तीसरे गाने की लिरिक्स पुराने फिल्म का थीम सॉन्ग 'अल्लाह दुहाई है' का अपडेटेड वर्जन है, जो लोगों को बेहद पसंद आया. रेस 3 का यह तीसरा गाना है, पहला 'हीरिए' और दूसरा 'सेल्फिश' गाने ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया. दोनों ही गाने यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर चुके हैं.
सलमान खान के सामने उड़ा Race 3 का मजाक, भाईजान का आया ऐसा रिएक्शन
सलमान खान डांस फ्लोर पर इस गाने को ऐसे अंदाज में गाया, मानो वही इस गाने को गा रहे हैं. सलमान ने ट्विटर पर यह टीज़र साझा किया है जिसमे ब्लैक सूट में सलमान स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे है तो वही जैकलीन और डेज़ी शाह अपने क़ातिलाना अंदाज़ में दिखाई दे रही है.
रेस 3 के इस नए गाने में अल्लाह दुहाई है में फ़िल्म की संपूर्ण कास्ट शामिल है और इस टीज़र ने निश्चित रूप से हमें प्रभावित कर दिया है. सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नशा.....तेरा....नशा तेरा नशीला है!" जैकलीन ने ट्वीट किया,"Love the #AllahDuhaiHai Teaser".
देखें टीजर-
जर्नलिस्ट ने 'रेस 3' के ट्रोल होने पर पूछा सवाल, सलमान खान ने कुछ यूं उड़ाई धज्जियां...
अनिल कपूर ने ट्वीट किया,"ये तो बस टीज़र है, गाने का इंतेजार कीजिये #AllahDuhaiHai" रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे. फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
VIDEO: रेस 3 के ट्रेलर लांचिंग पर सलमान और बॉबी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
सलमान खान के सामने उड़ा Race 3 का मजाक, भाईजान का आया ऐसा रिएक्शन
Nashaa .. Teraa .. Nasha tera Nashila Hai !!#AllahDuhaiHai #ComingSoon..#Race3ThisEid @AnilKapoor @Asli_Jacqueline @ShahDaisy25 @thedeol @Saqibsaleem @remodsouza @RameshTaurani @amitmishra @jonitamusic @sreeram_singer @jam8studio @TheRajaKumari @SKFilmsOfficial @tipsofficial pic.twitter.com/LWyGMYtCHU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 30, 2018
सलमान खान डांस फ्लोर पर इस गाने को ऐसे अंदाज में गाया, मानो वही इस गाने को गा रहे हैं. सलमान ने ट्विटर पर यह टीज़र साझा किया है जिसमे ब्लैक सूट में सलमान स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे है तो वही जैकलीन और डेज़ी शाह अपने क़ातिलाना अंदाज़ में दिखाई दे रही है.
रेस 3 के इस नए गाने में अल्लाह दुहाई है में फ़िल्म की संपूर्ण कास्ट शामिल है और इस टीज़र ने निश्चित रूप से हमें प्रभावित कर दिया है. सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "नशा.....तेरा....नशा तेरा नशीला है!" जैकलीन ने ट्वीट किया,"Love the #AllahDuhaiHai Teaser".
देखें टीजर-
जर्नलिस्ट ने 'रेस 3' के ट्रोल होने पर पूछा सवाल, सलमान खान ने कुछ यूं उड़ाई धज्जियां...
अनिल कपूर ने ट्वीट किया,"ये तो बस टीज़र है, गाने का इंतेजार कीजिये #AllahDuhaiHai" रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे. फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है. सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.
VIDEO: रेस 3 के ट्रेलर लांचिंग पर सलमान और बॉबी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं