विज्ञापन
This Article is From May 03, 2025

आलिया भट्ट ऐश्वर्या राय के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में करेंगी डेब्यू, पहली बार जो भी होता है, खास होता है, मेरे लिए ब्यूटी का मतलब...

आलिया भट्ट इस साल लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने  जा रही हैं. वह ब्रांड की लंबे समय से एंबेसडर हैं. वह यहां  ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शामिल होंगी. यह फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक चलेगा.

आलिया भट्ट ऐश्वर्या राय के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में करेंगी डेब्यू, पहली बार जो भी होता है, खास होता है, मेरे लिए ब्यूटी का मतलब...
आलिया भट्ट इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने  जा रही हैं
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट इस साल लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने  जा रही हैं. वह ब्रांड की लंबे समय से एंबेसडर हैं. वह यहां  ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शामिल होंगी. यह फेस्टिवल 13 मई से 24 मई तक चलेगा. कान में अपनी पहली उपस्थिति के बारे में बात करते हुए आलिया ने एक बयान में कहा, "पहली बार कुछ खास होता है - और मैं इस साल फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. इस साल की थीम 'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन' के साथ फेस्टिवल में लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है.

उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए, सुंदरता का मतलब व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और आत्म-मूल्य है.  यह असीम है, यह अद्वितीय है. मुझे ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ने पर गर्व है जो हर महिला की यात्रा का जश्न मनाता है और उन्हें अपनी रोशनी में चमकने का अवसर देता है." भारत में मजबूत प्रतिनिधित्व के साथ, लोरियल पेरिस रेड कार्पेट पर अपने साझेदारों ईवा लोंगोरिया, वियोला डेविस, जेन फोंडा, अजा नाओमी किंग, एंडी मैकडॉवेल, सिमोन एशले, एले फैनिंग, बेबे वियो और यसुल्ट के साथ शामिल होगा. 

 वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अगली बार अल्फा में नज़र आएंगी. इसमें उनके साथ नजर आएंगी शरवरी वाघ.  उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ लव एंड वॉर में भी काम किया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में दिखेंगे. फिल्म के 20 मार्च, 2026 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com