
2025 में बॉलीवुड फिल्म लवर्स के लिए एक रोमांचक साल होने वाला है, जहां बड़े सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. जबरदस्त एक्शन, धमाकेदार टकराव और रोमांच से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देंगी. 2025 में ऐसे शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे जिससे बॉलीवुड लवर्स का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा. आइए जानते हैं इस साल के मचअवेटेड सिनेमाई मुकाबलों के बारे में:
1. रणदीप हुड्डा v/s सनी देओल – जाट
जाट में रणदीप हुड्डा और सनी देओल के बीच एक जबरदस्त टकराव देखने को मिला. यह एक्शन-ड्रामा फिल्म दमदार स्टोरीलाइन और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन से भरपूर थी. दोनों ही एक्टर अपनी दमदार और रियलिस्टिक परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं इसलिए यह फिल्म एक्शन प्रेमियों के लिए खास पसंद आ रही है.
2. जूनियर NTR v/s ऋतिक रोशन – वॉर 2
वॉर 2 में साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और बॉलीवुड के एक्शन किंग ऋतिक रोशन आमने-सामने होंगे. 2019 की सुपरहिट वॉर के इस सीक्वल में जबरदस्त स्टंट, स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस और दिमागी खेल देखने को मिलेगा. दोनों ही कलाकारों की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस इस टकराव को एक शानदार सिनेमाई एक्सपीरियंस बनाएगी.
3. टाइगर श्रॉफ v/s संजय दत्त – बागी 4
बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच जबरदस्त भिड़ंत होगी. टाइगर की फुर्ती और मार्शल आर्ट स्किल्स बनाम संजय दत्त की दमदार खलनायक इमेज, यह मुकाबला बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है. बागी 4 में हाई-फाई एक्शन और रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा.
4. विक्रांत मैसी v/s रणवीर सिंह – डॉन 3
इस साल का सबसे अनोखा लेकिन रोमांचक मुकाबला होगा डॉन 3 में, जहां विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह आमने-सामने होंगे. रणवीर सिंह जो अब डॉन फ्रेंचाइजी को आगे ले जा रहे हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ दिमागी खेल और खतरनाक अपराधी दुनिया की जंग लड़ेंगे. यह फिल्म एक रोमांचक चोरी, चतुर रणनीतियों और सस्पेंस से भरपूर होगी.
5. आलिया भट्ट v/s बॉबी देओल – अल्फा
2025 की सबसे दिलचस्प टक्कर होगी अल्फा में, जहां आलिया भट्ट और बॉबी देओल एक रोमांचक थ्रिलर में एक-दूसरे के सामने होंगे. आलिया जो अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में बॉबी देओल के रहस्यमयी और खतरनाक किरदार से भिड़ेंगी. यह फिल्म ताकत, दिमागी चालों और अस्तित्व की लड़ाई पर आधारित होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं