
गौरी खान के स्टोर पहुंचीं आलिया भट्ट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाहरुख खान की पत्नी के स्टोर पहुंचीं आलिया भट्ट
गौरी के स्टोर से आलिया ने खरीदा अपने नए घर का सामान
आलिया बोलीं- उम्मीद है एक दिन गौरी मेरा घर सजाएंगी
पढ़ें: जब शाहरुख खान से परेशान होकर गौरी ने कर लिया था ब्रेकअप, पढ़ें लव-स्टोरी
पढ़ें: बेटे अबराम खान के साथ पत्नी से मिलने पहुंचे शाहरुख खान, नीता अंबानी भी रहीं मौजूद
गौरी खान ने भी आलिया भट्ट का एक वीडियो साझा किया है जिसमें गौरी, आलिया का धन्यवाद करते हुए नज़र आ रही हैं. उन्होंने कहा, "आशा है कि जल्द ही आपके सपनों के घर की खोज खत्म हो जाएगी, @aliaabhatt #GauriKhanDesigns इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं!"
वीडियो में आलिया भट्ट ने कहा कि वह हर रोज जब भी इस जगह से गुजरती थीं तब वो इस स्टोर को निहारती थीं और हमेशा यहा आने की इच्छा रखती थी. आखिरकार जब उन्होंने इसका दौरा किया तो गौरी खान द्वारा साझा वीडियो में अभिनेत्री ने अपने उत्साह को व्यक्त किया. गौरी खान के अद्धभुत काम के बारे में बात करते हुए, आलिया भट्ट ने कहा, "ईमानदारी से आपके (गौरी) कारण आज हमारे पास भारत में हमारे घरों को देखने का एक नया तरीका है. और आपकी खूबसूरत दृष्टि के लिए धन्यवाद जिस वजह से हम अपने दिल से सुंदर मकान और महलों में रह सकते हैं."
पढ़ें: काजोल-रानी, आलिया-करिश्मा के साथ शाहरुख खान ने साझा की तस्वीर और कहा...
गौरी खान से अपने घर की साज-सजावट करवाने की इच्छा जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, "मुझे आशा है कि एक दिन आप (गौरी) मेरे घर पर काम करेंगी. और मैं वास्तव में इसका इंतज़ार कर रही हूं." गौरी खान ने भी अपना विनम्र आभार व्यक्त किया और आलिया भट्ट का धन्यवाद किया.
हाल ही में गौरी खान ने भी अपने नए स्टोर की झलक दर्शकों को इंस्टाग्राम पर दिखाई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं