विज्ञापन
This Article is From May 17, 2022

आलिया भट्ट ने जब-जब पहनी साड़ियां फैन्स का चुरा ले गईं दिल, इन 5 खूबसूरत लुक पर आप भी हो जाएंगे फिदा

आलिया भट्ट हर बार अपने स्टनिंग साड़ी लुक से फैन्स का दिल चुरा लेती हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको आलिया के 5 बेस्ट साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं.

आलिया भट्ट ने जब-जब पहनी साड़ियां फैन्स का चुरा ले गईं दिल, इन 5 खूबसूरत लुक पर आप भी हो जाएंगे फिदा
आलिया भट्ट फोटो
नई दिल्ली:

कम उम्र में शोहरत हासिल करने वालीं बॉलीवुड अभिनेत्रियों की बात की जाए तो उसमें आलिया भट्ट का नाम जरूर शामिल होगा. छोटी उम्र में अपने अभियन के साथ ही स्टाइल के लिए एक अलग पहचान बना चुकीं आलिया को एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर आलिया के फैशन सेंस और स्टाइल की खूब चर्चा होती है. चाहे वेस्टर्न अटायर हो या भारतीय लिबास, आलिया इसे बेहद सलीके से कैरी करती हैं. आलिया को कई बार साड़ी में देखा जाता है. शादी से लेकर फिल्म प्रमोशन के दौरान साड़ी आलिया भट्ट की पहली चॉइस है. आजकल अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन में व्यस्त आलिया को हाल के दिनों में कई बार साड़ी में स्पॉट किया गया. आइए आलिया के कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स पर नजर डालते हैं.  

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट अक्सर सफेद कपड़ों में नजर आ रही हैं, इसमें सफेद साड़ियां भी शामिल हैं. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स के लिए भी एक्ट्रेस ने सफेद साड़ी को चुना. हाल में सफेद रंग की इस साड़ी में खुले बालों में दिखा आलिया का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया. इस व्हाइट साड़ी में लाइट गोल्डन बॉर्डर और येलो प्रिंट्स नजर आए. सिल्वर ईयररिंग्स के साथ आलिया ने इसे टीमअप किया.

गोल्डन जरी वाली ग्रीन कलर की इस सिल्क साड़ी में आलिया भट्ट बेहद अट्रैक्टिव और गॉर्जियस दिख रही हैं. सिल्क साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने स्लीक बन के साथ गजरा कैरी किया और एसेसरीज के नाम पर केवल एक गोल्डन झुमका पहना. कम गहनों में भी आलिया का लुक परफेक्ट नजर आ रहा है.

इस मल्टीकलर साड़ी और अपनी फेवरेट सीधी मांग वाले जुड़े के साथ आलिया बेहद प्यारी दिख रही हैं. ढेरों रंगों को समेटे इस शिफॉन साड़ी के साथ आलिया ने स्लीवलेस ब्लाउज को पेयर किया. स्लीक बन, लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस नजर आईं.
 

आलिया भट्ट ने इस ग्रीन और पिंक बांधनी साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती से कैरी किया. गहनों के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ मांगटीके के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया. इस लुक में भी एक बार फिर वे सीधी मांग में पोनीटेल बनाए नजर आईं.

एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची आलिया ने पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी को चूज किया. सिल्क साड़ी का गोल्डन बॉर्डर आलिया की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है. साड़ी को आलिया ने डीप पिंक कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. शायद आलिया को चूड़ियां, नेकलेस आदि ज्यादा पसंद नहीं आते. अक्सर वे अपने साड़ी लुक्स को एक गोल्डन झुमके के साथ कंप्लीट करती हैं.

ये भी देखें: स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Alia Bhatt Saree Looks, Alia Bhatt In Saree, Alia Bhatt Beautiful Photos, Alia Bhatt Instagram, Alia Bhatt Wikipedia, Alia Bhatt Indian Look, Alia Bhatt Movies, Alia Bhatt Photos, Gangubai Kathiawadi, साड़ी में आलिया भट्ट, साड़ी में आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com