विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2017

Lux Golden Rose Awards: जब ड्रेस बनीं आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ के लिए मुसीबत, इस अंदाज में दिखीं

आलिया भट्ट ने यहां डिजाइनर Teuta Matoshi Duriqi का रेड गाउन पहना. बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं आलिया को अवॉर्ड नाइट में 'वर्सटाइल ब्यूटी ऑफ द ईयर' का टाइटल मिला. वहीं, Reem Acra की लाइट पिंक गाउन में दिखीं कैटरीना कैफ 'Charismatic ब्यूटी ऑफ द ईयर' चुनी गईं.

Lux Golden Rose Awards: जब ड्रेस बनीं आलिया भट्ट-कैटरीना कैफ के लिए मुसीबत, इस अंदाज में दिखीं
लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ.
मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्रियां रविवार रात मुंबई में आयोजित 'लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स 2017' का हिस्सा बनने पहुंचीं. करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट से लेकर तमाम बी-टाउन एक्ट्रेसेस ने शो में ग्लैमरस अंदाज में एंट्री की. सभी एक्ट्रेसेस मीडिया के कैमरों में कैद हुईं. हालांकि, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अपनी गाउन में थोड़ा कम्फर्टेबल नहीं दिखीं. इस अवॉर्ड नाइट की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ अपनी खूबसूरत गाउन में थोड़ा अनकम्फर्टेबल दिख रही हैं. 

दीपिका पादुकोण को हराकर ये टीवी एक्ट्रेस बनीं Sexiest Woman, तस्वीरों में देखें ग्लैमर
 
alia bhatt

Teuta Matoshi Duriqi के गाउन में आलिया भट्ट.

katrina kaif

कैटरीना कैफ ने पहना Reem Acra का गाउन.


आलिया भट्ट ने यहां डिजाइनर Teuta Matoshi Duriqi का रेड गाउन पहना. बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं आलिया को अवॉर्ड नाइट में 'वर्सटाइल ब्यूटी ऑफ द ईयर' का टाइटल मिला. वहीं, Reem Acra की लाइट पिंक गाउन में दिखीं कैटरीना कैफ 'Charismatic ब्यूटी ऑफ द ईयर' कहलाई.

VIDEO: इमोशनल हुईं 'पद्मावती' दीपिका पादुकोण, रोक न पाईं आंसू

दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवादों में बनी हुई हैं. अवॉर्ड नाइट में उन्होंने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह का गोल्डन हाई स्लिट गाउन पहना. उन्हें यहां 'अनस्टॉपेबल ब्यूटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से नवाजा गया. 
 

रानी मुखर्जी की बेटी के जन्मदिन में छाए रहे करीना कपूर और करण जौहर के Star Kids, देखें Inside Photos

अवॉर्ड शो में दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट के अलावा जैकलीन फर्नांडिस, श्रीदेवी, जूही चावला, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, मौनी रॉय सहित कई एक्ट्रेसेस नजर आईं.
 
kareena kapoor

करीना कपूर.

jacqueline fernandez

जैकलीन फर्नांडिस.

yami gautam daina penty

यामी गौतम, डायना पेंटी.

urvashi rautela

उर्वशी रौतेला.

bhumi pednekar

भूमि पेडनेकर.

sridevi juhi chawla

श्रीदेवी, जूही चावला.

surveen chawla taapsee pannu

सुरवीन चावला, तापसी पन्नू.

jacqueline fernandez mouni roy

जैकलीन फर्नांडिज, मौनी रॉय.

pooja hegde nushrat bharucha

पूजा हेगड़े, नुसरत भरुचा.

diana penty madhuri dixit

डायना पेंटी, माधुरी दीक्षित.


करीना कपूर को 'आई एम मोर देन यू कैन सी', माधुरी दीक्षित को 'द टाइमलैस ब्यूटी', श्रीदेवी को 'पावर पैक्ड ब्यूटी' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

VIDEO: मिलिए 'तुम्हारी सुलु' विद्या बालन से... ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com