कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जहां इन दिनों पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को भी अपने पिता महेश भट्ट की चिंता सताने लगी है. इस बात का जिक्र आलिया भट्ट ने फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से बात करते हुए किया. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा कि उनकी उम्र 70 वर्ष है, और मैं उन्हें लेकर हमेशा चिंतित रहती हूं. यहां तक कि कई बार मैं उनपर चिल्लाने भी लगती हूं. बता दें कि इसके अलावा आलिया भट्ट ने राजीव मसंद से अपने पिता के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इंटरव्यू में कोरोना वायरस (Coronavirus) पर बात करते हुए पिता महेश भट्ट की चिंता जताई और कहा, "वह 70 वर्ष के हैं. मुझे उन्हें लेकर हमेशा घबराहट होती है और मैं उनके बारे में सोचती भी रहती हूं. इसलिए हमेशा मैं उनपर चिल्लाती हूं कि अपना चेहरा मत छुओ, यह मत करो." इसके अलावा उन्होंने पिता के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए लिखा, "उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा है. उनका यह तरीका है काम करने का. यह स्क्रिप्ट केवल ब्लू प्रिंट है, और इसमें मेरे भी कई सुझाव लिये गए हैं. मुझे उनको क्रेडिट देना चाहिए, क्योंकि वह मुझे लगातार कहते थे कि उन्हें लिखना चाहिए."
बता दें कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही पिता महेश भट्ट द्वारा निर्देशित सड़क 2 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और एक्टर संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इसके अलावा आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आने वाली हैं. वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात करें तो भारत में अब तक कुल 1200 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 32 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अब तक देश में कोरोना वायरस से कुल 102 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं