मिशन चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) के चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की दूरी पर ही संपर्क टूटने को लेकर चारों तरफ से रिएक्शन आना जारी हैं. इस घटनाक्रम के बाद भी लोग इसरो (ISRO) के वैज्ञानिकों की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. राजनीति हो या बॉलीवुड, हर क्षेत्र के दिग्गज इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इसरो पर गर्व जताते हुए चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) की तैयारी की बात कही है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Chandrayaan 2: चंद्रयान पर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, कहा, हम 2.1 किमी पहले ही फेल...
There's no science without experiment...sometimes we succeed, sometimes we learn. Salute to the brilliant minds of @isro, we are proud and confident #Chandrayaan2 will make way for #Chandrayaan3 soon. We will rise again.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2019
अपने इस ट्वीट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, "कोई भी विज्ञान बिना प्रयोग के नहीं होता. इस चीज में हम कभी सफल हो जाते हैं तो कभी कुछ नया सीखते हैं. इसरो (ISRO) के बेहतरीन वैज्ञानिकों को मेरा सलाम है, हमें इन पर गर्व है और पूरा विश्वास है कि हम चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) के जरिए ही चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) का सफर तय करेंगे. हम दोबारा उठ खड़े होंगे." अपने इस ट्वीट में अक्षय कुमार ने चंद्रयान 2 से ही चंद्रयान 3 का रास्ता तय करने की बात की. अक्षय कुमार के अलावा शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर जैसे कलाकारों ने भी चंद्रयान 2 पर ट्वीट किये हैं.
अनन्या पांडे पर बॉलीवुड एक्टर ने उठाया हाथ!, तो मिला यह जवाब, Viral हुआ Video
बता दें कि भारत के चंद्र मिशन (Chandra Mission) को शनिवार तड़के उस समय झटका लगा, जब लैंडर विक्रम (Lander Vikram) से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) मिशन की कुल लागत 978 करोड़ रुपये बताई जाती है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने संपर्क टूटने की घोषणा करते हुए कहा कि चंद्रमा की सतह से 2.1 किमी पहले तक लैंडर का प्रदर्शन योजना के अनुरूप था.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं