विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2024

खिलाड़ी कुमार से डिजास्टर किंग बने अक्षय कुमार, पांच साल में 10-11 नहीं बल्कि इतने फिल्में दे चुके हैं फ्लॉप

हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार का जादू फीका पड़ता दिख रहा है और उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक समय ऐसा था अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का खूब प्यार हासिल करते थे.

खिलाड़ी कुमार से डिजास्टर किंग बने अक्षय कुमार, पांच साल में 10-11 नहीं बल्कि इतने फिल्में दे चुके हैं फ्लॉप
पांच साल में इतनी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार एक समय फिल्म इंडस्ट्री में हिट मशीन हुआ करते थे. उन्होंने दर्शकों कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और खूब फैन फॉलोइंग जुटाई है, लेकिन बीते कुछ वक्त से अक्षय कुमार डिजास्टर कुमार बनकर रह गए हैं. हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर उनका जादू फीका पड़ता दिख रहा है और उन्होंने लगातार कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक समय ऐसा था अक्षय कुमार अपने एक्शन और कॉमेडी से दर्शकों का खूब प्यार हासिल करते थे. लेकिन अब लगता है कि खिलाड़ी कुमार की चमक फीकी पड़ गई है. 

कोरोना वायरस की महामारी के बाद अक्षय कुमार के लिए चीजें काफी बदल गईं. उन्होंने फिल्म सरफिरा के साथ अपनी 13वीं फ्लॉप फिल्म दी है. जिसमें बेल बॉटम, लक्ष्मी, कठपुतली, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज और बड़े मियां छोटे मियां शामिल हैं. इन सभी फिल्मों से 500-600 करोड़ ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स को 1000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अकेले बड़े मियां छोटे मियां से प्रोड्यूसर को 250 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से 150 करोड़ रुपये डूबे हैं. 

आपको बता दें कि हाल ही अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है,  जिसने अपने पहले दिन सिर्फ 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद सरफिरा की कमाई हर दिन घटने लगी थी. हाल ही में मिली असफलताओं के बावजूद अक्षय कुमार हार नहीं मान रहे हैं. वह एक नई फिल्म खेल खेल में के साथ तैयार हैं, जो मलयालम में पहले से बनी स्पेनिश फिल्म 12th मैन की रीमेक है, जिसमें मोहन लाल मुख्य भूमिका में रहे थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: