अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म 14 साल बाद अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी का कमबैक है. मचअवेटेड फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर शेयर किए और लिखा, "आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूतबांग्ला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @प्रियदर्शन.ऑफिशियल के साथ सेट पर आने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए 2 अप्रैल, 2026 को तैयार होगा! तब तक के लिए आपकी दुआएं चाहिए."
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले एकता आर कपूर और केप ऑफ गुड फिल्म्स के तहत अक्षय कुमार की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा होना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक वामिका गब्बी अक्षय की हॉरर-कॉमेडी में शामिल हो गई हैं. फिल्म में तीन लीडिंग लेडीज होंगी और वामिका उनमें से एक हैं.
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वामिका का किरदार कहानी में और भी हंसी लाएगा और हर कोई उनके साथ काम कर काफी एक्साइटेड है. रिपोर्ट में प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स के हवाले से कहा गया है, "वामिका ने डिजिटल दुनिया में अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है और अब वह बेबी जॉन और उसके बाद भूत बांग्ला जैसी फिल्मों के साथ थिएटर जरिए बड़ा नाम बनाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने डॉटेड लाइन्स साइन कर ली हैं और भूत बांग्ला में उनका किरदार दमदार है जो सिनेमा देखने वाले दर्शकों के बीच हंसी का माहौल पैदा करेगी."
भूत बांग्ला एक हॉरर कॉमेडी है जिसमें अक्षय तीन एक्ट्रेसेज के साथ एक जादूगर के रोल में नजर आ सकते हैं. यह फिल्म काले जादू पर बेस्ड है. यह 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं