अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर जांबाज पुलिस अफसर के रोल में हैं और खतरनाक अंदाज में पोस्टर में नजर आ रहे हैं. 'सिंघम' और 'सिम्बा' जैसी पुलिस अफसरों पर बनी सुपरहिट फिल्म देने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' को डायरेक्ट कर रहे हैं और दिलचस्प यह कि अक्षय कुमार की इस एक्शन फिल्म को ईद 2020 में रिलीज किया जाएगा. अभी तक अपनी अधिकतर फिल्में अजय देवगन के साथ बनाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पहली बार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ नजर आएंगे.
खेसारी लाल यादव डूबे होली की मस्ती में, बोले- रंग डालला पे कांहे भागेलू- देखें वायरल Video
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पहले भी 'राउडी राठौर' में पुलिस अफसर बने थे, और फिल्म सुपर हिट रही थी. 'सिंघम' और 'सिम्बा' फेम डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' शूटिंग मई में शुरू होगी, और फिल्म को लेकर अभी से ही जबरदस्त हाइप बन गई है. दिलचस्प यह है कि फिल्म के प्रोड्यूसर की लाइन बहुत लंबी है. फिल्म को हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) प्रोड्यूस कर रहे हैं.
कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को लगाई फटकार, बोलीं- आप इस तरह कैसे बात कर सकते हैं...
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'सूर्यवंशी (Sooryavanshi)' में फिर से पुलिस अफसर और जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखेंगे. हालांकि होली पर रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की 'केसरी' को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है, और फिल्म में वे खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं. लेकिन रोहित शेट्टी के साथ उनका ये साथ जबरदस्त रहने वाला है क्योंकि रोहित शेट्टी एक्शन भरी फिल्में बनाते हैं और अक्की एक्शन में माहिर हैं, ऐसे में इस डेडली कॉम्बिनेशन को देखना मजेदार होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं