विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2023

हाइट और पर्सनेलिटी में अक्षय कुमार को टक्कर देते हैं बेटे आरव, PHOTO देख फैंस बोले- मम्मी ट्विंकल की तरह क्यूट है

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के लाडले आरव कुमार बड़े हो गए हैं. वह अन्य स्टारकिड की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते, लेकिन जब भी उनकी कोई फोटो आती है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. लेटेस्ट फोटो में वह ब्लू शर्ट, जींस और मास्क पहने हुए दिख रहे है.

हाइट और पर्सनेलिटी में अक्षय कुमार को टक्कर देते हैं बेटे आरव, PHOTO देख फैंस बोले- मम्मी ट्विंकल की तरह क्यूट है
बिल्कुल पापा अक्षय कुमार पर गए हैं उनके बेटे आरव
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के लाडले आरव कुमार बड़े हो गए हैं. वह अन्य स्टारकिड की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते, लेकिन जब भी उनकी कोई फोटो आती है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. लेटेस्ट फोटो में वह ब्लू शर्ट, जींस और मास्क पहने हुए दिख रहे है. उनकी  पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव है. वह काफी क्यूट और गुड लुकिंग हैं. वायरल हो रहे वीडियो में  अक्षय कुमार जूनियर को आज मुंबई से बाहर उड़ान भरते देखा गया. फैंस को इंतजार है कि वह भी पापा –मम्मी की तरह फिल्मों में करियर बनाएंगे. 

अक्षय कुमार ने दिसंबर में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2022 में बेटे आरव के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मैं बस सोच रहा था कि यह मेरे घर में कितना अलग है. मैं अपने बेटे को फिल्में दिखाना चाहता हूं, मैं उसे फिल्मों के बारे में बताना चाहता हूं, लेकिन वह फिल्में नहीं देखना चाहता. मैं उसे उस सब में डालना चाहता हूं लेकिन वह कुछ भी देखना नहीं चाहता. वह सिर्फ अपना काम करना चाहता है. वह पढ़ाई करना चाहता है या अपनी फैशन डिजाइनिंग करना चाहता है. तो इसे करने के दो तरीके हैं, एक, आप इसे छिपा कर रखें या आप उन्हें इतना कुछ दें कि वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं.  

हाल ही में उन्होंने अपना 20 जन्मदिन मनाया. इस मौके पर मम्मी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें बर्थडे विश किया है. ट्विंकल खन्ना ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, और वह 20साल का हो गया. हम साल-दर-साल ऐसा करते हैं, और इसके इतने अभ्यस्त हो जाते हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे ब्लॉक आखिरकार उनके हैं. पीछे हटना मुश्किल है लेकिन मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि यह अद्भुत लड़का अपने ब्लॉक के साथ क्या बना रहा है. जन्मदिन मुबारक हो आरव.

बता दें कि अक्षय कुमार के बेटे आरव पॉपुलर स्टारकिड हैं. उनका डैशिंग लुक फैन्स को काफी पसंद आता है. उनकी फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. उनकी तुलना लोग बीते जमाने  के सुपरस्टार राजेश खन्ना यानी उनके नाना और पापा अक्षय कुमार से करते हैं. आरव की हाइट, उनकी पर्सनालिटी काफी बढ़िया है. फैंस उनके लुक को देख कर उन्हें हॉलीवुड हीरो कहते हैं. 

फैंस को उम्मीद है कि वह भी अपने परिवार की तरह फिल्मों में काम करेंगे और धूम मचाएंगे. हालांकि अभी तक उनके मम्मी पापा ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह आगे फिल्मों में काम करेंगे या उनका कुछ और प्लान है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com