अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में बड़े पर्दे पर सम्राट पृथ्वीराज बनने के बाद अब जल्द ही एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में दिखाई देंगे. अक्षय कुमार ने मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया, जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आएं. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में 'जय भवानी, जय शिवाजी' लिखा है. अक्षय कुमार ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें शिवाजी महाराज के रोल में देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के बाद वे जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक झूमर दिखाई देता है, जिस पर ढेर सारे बल्ब लगे हुए हैं. लोग अब इस बात पर एक्टर को ट्रोल करने लगे हैं कि छत्रपति शिवाजी के दौर में बल्ब का आविष्कार नहीं हुआ था. ऐसे में फिल्म के सीन में बल्ब कैसे दिखाया जा सकता है. वीडियो पर यूजर्स के ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं आई हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, 'ये अक्षय की गलती नहीं है. उसका जॉब एक्ट करना है और अपनी परफॉरमेंस पर ध्यान देना है'. एक और यूजर ने लिखा है, 'सही बात है. अक्षय पर रोल सूट भी नहीं कर रहा'. एक और यूजर लिखते हैं, 'नास पीट दिया'.
बता दें, शिवाजी महाराज के रोल में अक्षय ने जो अपना लुक रिवील किया है, उसमें उन्हें सफेद कुर्ते पायजामे के साथ सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और गले में माला के साथ देखा जा सकता है. वीर शिवाजी के गेटअप में अक्षय बड़े ही रौब के साथ सभा में चलते दिख रहे हैं. दाढ़ी-मूंछ में अक्षय का लुक दमदार लग रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं