विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2025

अक्षय कुमार की बेटी और बेटे से पहले बॉलीवुड डेब्यू करेंगी भांजी सिमर भाटिया, मामा ने फोटो शेयर कर यूं लुटाया प्यार

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. उन्हें फैंस अपकमिंग फिल्म इक्कीस में देख पाएंगे. 

अक्षय कुमार की बेटी और बेटे से पहले बॉलीवुड डेब्यू करेंगी भांजी सिमर भाटिया, मामा ने फोटो शेयर कर यूं लुटाया प्यार
अक्षय कुमार ने भांजी की फोटो शेयर की है
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स के लिए चर्चा में हैं, जो 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वीर पहाड़िया डेब्यू करते नजर आने वाले हैं. बीते दिन फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. लेकिन ट्रेलर से हटकर अक्षय कुमार ने एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी भांजी सिमर भाटिया नजर आ रही हैं. फोटो एक अखबार की है, जिसमें उनकी भांजी के डेब्यू फिल्म इक्कीस का जिक्र है. फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं, जिसमें अगस्तय नंदा के भी होने की खबरे हैं. इक्कीस की कहानी 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो कि सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है. 

अक्षय कुमार ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, मुझे याद है जब मैंने पहली बार अख़बार के कवर पर अपनी तस्वीर देखी थी. मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन आज मुझे पता है कि अपने बच्चे की तस्वीर यहां देखने की खुशी किसी भी चीज से बढ़कर है. काश मेरी मां आज यहां होती और वह कहती ‘सिमर पुत्तर तू तह कमाल है'. मेरा आशीर्वाद है मेरा बच्चा, आसमान तुम्हारा है. इस फोटो को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करनी शुरू कर दी है. 

गौरतलब है कि जियो स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स' के ट्रेलर जारी किया था, जिसमें  पाकिस्तान पर भारत के पहले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमलों में से एक की झलक दिखाई थी. ‘स्काई फोर्स' का 2 मिनट 48 सेकंड का ट्रेलर दर्शकों को भारत के सबसे साहसी और अनकहे सैन्य अभियानों में से एक की रोमांचक यात्रा पर ले जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ अभिनेत्री निमरत कौर, सारा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. भारत के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि देने वाली फिल्म ‘स्काई फोर्स' का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. वहीं, निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने किया है. फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com