
अपनी स्टार कास्ट, सुपरहिट गाने और आइकॉनिक डायलॉग्स के लिए कभी न भुलाने वाली फिल्म नमस्ते लंदन एक बार फिर थिएटर्स में रिलीज हो रही है, जिन्होंने पहले से फिल्म देखी है उनके लिए दोबारा देखना का मौका, और जिन्होंने नहीं देखी उनके लिए एक क्रिएटिव फिल्म थिएटर में जाकर देखने का मौका है. बता दें कि नमस्ते लंदन इस साल होली के दिन यानी 14 मार्च को थिएटर्स में री-रिलीज होगी. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की नमस्ते लंदन का बजट लगभग 21 करोड़ रुपये था जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
साल 2007 की विपुल शाह द्वारा निर्देशित नमस्ते लंदन की कहानी अमेरिका में रहने वाली जैस्मिन उर्फ जैज की है जिसके पिता मनमोहन बेटी के बेढंगे लाइफस्टाइल को देखते हुए उसकी शादी पंजाब में रहने अर्जुन बल्लू से कराना चाहते थे. जहां बेटी जैज को मनाने के लिए पिता कोशिशों में लगे होते हैं, वहीं अर्जुन बल्लू का कुछ और ही प्लान होता है. हिमेश रेशमिया ने बतौर म्यूजिक कंपोजर फिल्म को आनन फानन, रफ्ता रफ्ता, दिलरुबा, मैं जहां रहूं, जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. बात करे स्टार कास्ट की तो फिल्म में ऋषि कपूर, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य किरदारों की भूमिका निभाई.
इसके अलावा अक्षय कुमार 2025 में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म कन्नप्पा में नजर आएंगे, और उनके आने फिल्म केसरी: चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 बताई जा रही है. बात करे कैटरीना कैफ की तो हाल ही में वो फिल्म मैरी क्रिसमस और सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में काम कर चुकी हैं, फिलहाल कैटरीना की अपकमिंग फिल्मों का अभी कोई अपडेट नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं