कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज (Gud Newwz)' के प्रमोशन के लिए आएंगे. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट करीना कपूर (Kareena Kapoor), कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी 'द कपिल शर्मा शो' में दिखाई देंगे. अब शो का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय केवल कपिल शर्मा शो की टीम का ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं.
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' के इस वीडियो को कॉमेडियन कपिल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षय कुमार अर्चना पूरन सिंह का तो मजाक उड़ा ही रहे हैं, साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सूर्यवंशम' का भी मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को अक्षय कुमार की पूरी टीम को कह रहे हैं, "इन सबने मिलकर सोनी टीवी को लूटा है, इतना लूटा है इन लोगों ने कि उन बेचारों के पास 'सूर्यवंशम (Sooryavansham)' के अलावा कोई चीज ही नहीं बची दिखाने के लिए."
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने छात्रों को लेकर किया ट्वीट, बोलीं- मेरा दिल रो रहा है और...
'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में हर हफ्ते सेलेब्रिटीज अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आते हैं. इस हफ्ते करीना कपूर और अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' का प्रमोशन करने के लिए आएंगे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) इसी महीने 27 तारीख को रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की रिलीज में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. राज मेहता के डायरेक्शन में बनीं यह फिल्म 'IVF' के टॉपिक पर आधारित है. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं