विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2025

हाउसफुल 5 का दर्शकों से रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार, ‘हत्यारे मुखौटे’ में रिपोर्टर बन पूछे सवाल, लेकिन आखिर में...

हाल ही में रिलीज हुई हाउसफुल 5 का दर्शकों से रिव्यू लेने अक्षय कुमार पहुंचे , जिसका रिव्यू उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.

हाउसफुल 5 का दर्शकों से रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार, ‘हत्यारे मुखौटे’ में रिपोर्टर बन पूछे सवाल, लेकिन आखिर में...
Housefull 5 Review: अक्षय कुमार ने लिया हाउसफुल 5 का रिव्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज हुई. फिल्म के बारे में दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेचैन अक्षय कुमार ने एक अनोखा तरीका अपनाया. वह फिल्म में दिखाए किलर मास्क को पहनकर लोगों के बीच पहुंचे और दर्शकों से उनकी राय जानी. इसका वीडियो अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसमें वह एक सिनेमा हॉल के बाहर 'किलर मास्क' में दिखाई दे रहे हैं. वह फिल्म देखकर निकले दर्शकों से पूछ रहे हैं कि उन्हें 'हाउसफुल 5' कैसी लगी. चूंकि एक्टर के चेहरे पर मास्क था, इसलिए दर्शक उन्हें पहचान नहीं पाए और अपनी राय दी. कई लोगों ने फिल्म की तारीफ की और कहा कि उन्हें 'हाउसफुल 5' बेहद पसंद आई.

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बस यूं ही मैंने सोचा कि किलर मास्क पहनकर 'हाउसफुल 5' का शो देखकर निकलने वाले लोगों का इंटरव्यू लूं. आखिर में पकड़ा जाने वाला था, लेकिन उससे पहले भाग गया. मस्त एक्सपीरियंस था." इस वीडियो पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "कोई पहचान भी नहीं पा रहा. क्रेजी पाजी!" अन्य यूजर ने लिखा, "मैं तो इंतजार कर रहा था कि ये मास्क उतारें, जैसे हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर करते हैं."

'हाउसफुल 5' फिल्म में कई जाने-माने सितारे हैं. इनमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकारों की धमाकेदार टीम है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.

'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इसका सीक्वल साल 2012 में रिलीज हुआ, जिसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. वहीं इसका तीसरा पार्ट साल 2016 में रिलीज किया गया. इसे साजिद और फरहाद की जोड़ी ने मिलकर डायरेक्ट किया. वहीं चौथा पार्ट साल 2019 में रिलीज हुआ. इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था. अब इसका पांचवां पार्ट रिलीज किया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com