कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फेमस शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस रविवार कॉमेडी का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. दरअसल, इस वीकेंड शो में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सिल्वर जुबली सेलिब्रेट की जाएगी. जी हां, यह 25वीं बार होगा, जब अक्षय कुमार इस शो के सेट पर आएंगे और द कपिल शर्मा शो के कलाकारों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है. जब-जब अक्षय कुमार इस शो के सेट पर आए हैं, तब-तब बहुत धमाल हुआ है, सिर्फ इतना ही नहीं अक्षय ने कपिल शर्मा सहित शो के दूसरे कलाकारों की भी क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं.
इस बार अक्षय कुमार के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी होंगी. दोनों मिलकर अपनी आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी' का प्रमोशन करते नजर आएंगे. यह कहने की जरूरत नहीं कि द कपिल शर्मा शो में यह वीकेंड मस्ती और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. इस शो और इसके मेकर्स को धन्यवाद देते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, 'मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, लंबे समय बाद एक ऐसा शो आया है, जो बड़ा खुशनुमा है और जिसका हम सभी को इंतजार रहता है. आप सभी को बहुत-बहुत बधाई."
इसके बाद कपिल शर्मा ने बेहद दिलचस्प अनुभव शेयर करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान किस-किस तरह के लोगों से उनका पाला पड़ा. पहली तरह के लोग वो हैं जो फिट हो गए और दूसरे वो, जिनका वजन बढ़ गया. कियारा की तारीफ करते हुए कपिल ने उनसे पूछा कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने क्या किया. इस पर कियारा ने जवाब दिया, "जब सभी ने इस लॉकडाउन में कुछ ना कुछ नया सीखा, तो मैं एक बात आपके साथ शेयर करती हूं. अक्षय सर के जो मेकअप दादा हैं, वो हमेशा लड्डू बनाते थे. वो बड़े स्वादिष्ट लड्डू बनाते थे, तो जब 'बुर्ज खलीफा' गाने की शूटिंग के तुरंत बाद लॉकडाउन लगा, और उस वक्त जब भी सर ये लड्डू खाते थे, तो मैं उसमें से बाइट ले लेती थी. इसके बाद मैं इसे मिस करने लगी. तो मैंने सोचा कि क्यों ना यह लड्डू बनाना सीखा जाए. फिर इस लड्डू का माॅडिफाइड वर्जन बनाया और यह लड्डू नए जमाने की कुकीज में बदल गया.
कियारा आगे कहती हैं कि मैंने अपने हाथों से कुकीज बनाए हैं और आप सभी के लिए लाई भी हूं, मैंने सोचा थोड़ा मुंह मीठा भी हो जाए." यह सुनकर कपिल ने झट-से कहा, "आप इतना सारा इंग्लिश में जो बोल रही थीं ना, मुझे समझ तो कुछ नहीं आया, लेकिन मुझे मजा बड़ा आ रहा था." इतना कहकर कपिल ने कियारा का शुक्रिया अदा किया. कियारा ने आगे कहा, "यह (कुकीज़) बहुत सेहतमंद है. न शक्कर, न ग्लूटेन और मैंने इसे खुद बनाया है... कसम से."
इस शो में आगे अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अपनी शूटिंग से जुड़े बहुत-से दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे. इस मौके पर अक्षय कुमार द कपिल शर्मा शो के कलाकारों को साड़ी पहनने का चैलेंज भी देंगे. शो के कलाकार भी अक्षय के 25वीं बार पधारने पर उन्हें बहुत-से गिफ्ट देकर सम्मानित करेंगे और जश्न मनाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं