
बेटी नितारा कुमार के साथ अक्षय कुमार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिटनेस के मामले में पिता से कम नहीं नितारा
नितारा को ट्रेनिंग दे रहे अक्षय कुमार
'2.0' के प्रमोशन में बिजी अभिनेता
तीसरे दिन भी गिरा 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' का कलेक्शन, हुआ 'रेस-3' जैसा हाल
देखें, Video...
6 साल की नितारा इसमें वजनदार रस्सियों की मदद से एक्सरसाइज कर रही हैं और पीछे खड़े अक्षय कुमार उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं. अक्षय ने यह वीडियो घंटेभर पहले जारी किया था, इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Bigg Boss 12: प्रीति जिंटा ने पूछ लिया ऐसा सवाल कि टेस्ट में फेल हुए सलमान खान
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय ने नितारा का वीडियो पोस्ट किया हो. पिछले साल जारी किए वीडियो में नितारा उनकी शेविंग करती दिखी थीं. जबकि एक वीडियो में बेटी ने पिता को झूला-झूलते हुए लात मारी दी थी.
सपना चौधरी ने कर दिया ऐलान, इस गाने पर उड़ाएंगी गर्दा; देखें Video...
मालूम हो कि, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी जनवरी 2001 में हुई थी. जोड़ी के बेटे का जन्म 15 सिंतबर 2002 को हुआ, जबकि बेटी 2012 में पैदा हुईं. अपने दोनों बच्चों बेटे आरव (16) और बेटी नितारा (6) से बेहद करीब हैं अक्षय और ट्विंकल.
आखिरी बार फिल्म 'गोल्ड' में नजर आए अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म '2.0' के प्रमोशन में बिजी हैं. साउथ सुपरस्टार की फिल्म '2.0' में अक्षय विलेन का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं