विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2022

रणबीर-आलिया की वेडिंग अटेंड करने पत्नी श्लोका के साथ पहुंचे आकाश अंबानी, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई एंट्री

आकाश और श्लोका अंबानी रणबीर और आलिया  की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. दोनों की हल्की सी झलक मिली है जिसमें वो लाइट पिंक कलर के अटायर में नजर आ रहे हैं.

रणबीर-आलिया की वेडिंग अटेंड करने पत्नी श्लोका के साथ पहुंचे आकाश अंबानी, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई एंट्री
रणबीर-आलिया की शादी में पहुचें श्लोका और आकाश अंबानी
नई दिल्ली:

फैंस का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आखिरकार शादी के बंधन में बंध रहे हैं. लगभग 4 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रणबीर आलिया एक होने जा रहे हैं. सेलिब्रिटी हो या फैंस, रणबीर आलिया की शादी को लेकर सभी में खासा एक्साइटमेंट नजर आ रहा है. इस रॉयल वेडिंग का साक्षी बनने के लिए एक के बाद एक फैमिली मेंबर्स और मेहमानों का वास्तु पहुंचना शुरू हो गया है.  कुछ ही देर पहले इस ग्रैंड वेडिंग को अटेंड करने के लिए आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी पहुंचे हैं. 

बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मंच तैयार है, बारात तैयार है और मोस्ट हैंडसम दूल्हे रणबीर कपूर अपनी दुल्हनिया आलिया को घर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  शादी के वेन्यू में मेहमानों का आना शुरू हो गया है. हाल ही में कड़ी सुरक्षा के बीच आकाश अम्बानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता अंबानी के स्टाइल में आने की झलक देखने को मिली. आकाश और श्लोका अंबानी रणबीर और आलिया  की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. दोनों की हल्की सी झलक मिली है जिसमें वो लाइट पिंक कलर के अटायर में नजर आ रहे हैं.

कुछ ही देर पहले, पपराज़ी ने दूल्हे की स्टाइलिश माँ, नीतू कपूर और उनकी बेटी, रिद्धिमा कपूर साहनी को रणबीर की बारात के लिए स्टाइल में आते हुए स्पॉट किया था. नीतू ने डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला से एक मल्टीकलर्ड लहंगा पहना हुआ है. वहीं रिद्धिमा  गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कुछ ही देर पहले करीना कपूर खान और सैफ अली खान शादी के वेन्यू पहुंचे हैं.  गोल्डन एंब्रॉयडरी की हुई लाइट पिंक कलर की साड़ी में करीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.  रणबीर और  आलिया किस ग्रैंड वेडिंग को अटेंड करने लगातार मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. 

ये VIDEO भी देखें : .......

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: