विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

150 करोड़ के करीब पहुंची 'गोलमाल अगेन', देश-विदेश में कर रही बंपर कमाई

शुरुआती 5 दिनों में 'गोलमाल अगेन' ने देशभर में 116.89 करोड़ कमा लिए है जबकि इसकी ओवरसीज कमाई 25.47 करोड़ रु. रही है.

150 करोड़ के करीब पहुंची 'गोलमाल अगेन', देश-विदेश में कर रही बंपर कमाई
'गोलमाल अगेन' देश-विदेश में जबरदस्त कमाई कर रही है.
नई दिल्ली: दीपावली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'गोलमाल अगेन' की कमाई दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. बॉक्सऑफिस पर तेज रफ्तार से दौड़ रही यह फिल्म शुरुआती 5 दिनों में 116.89 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर चुकी है. मंगलवार को वीकडे होने के बावजूद भी फिल्म ने बेहतरीन कमाई कर डाली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 30.14 करोड़, शनिवार को 28.37 करोड़, रविवार को 29.09 करोड़, सोमवार को 16.04 करोड़ और मंगलवार को 13.25 करोड़ रु. कमाए हैं. 

पढ़ें: ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने Twitter पर किया ऐलान, 'गोलमाल-5' के लिए रहें तैयार सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म जबरदस्त बिजनेस कर रही है. मंगलवार तक फिल्म का 
ओवरसीज कलेक्शन 25.47 करोड़ रहा है. इस तरह फिल्म की दुनिया भर की कमाई 142.36 करोड़ रु. पहुंच गई है. उम्मीद है हफ्ते भर में यह 150 करोड़ का आकड़ां छू लेगी.

पढ़ें: 100 करोड़ रु. के करीब पहुंची ‘गोलमाल अगेन’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी गाड़े झंडे

'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है. 



बता दें, 'गोलमाल अगेन' रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'गोलमाल' सीरीज की चौथी फिल्म है. फिल्म के पिछले पार्ट्स दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए थे. नई फिल्म में भी रोहित शेट्टी 'गोलमाल' का जादू दर्शकों पर चलाने में कामयाब हुए हैं. चौथे पार्ट की सफलता के बाद रोहित शेट्टी और 'गोलमाल अगेन' की टीम ने फिल्म के पांचवें पार्ट के आने के संकेत दे दिए हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com