बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' देश के कई राज्यों में पहले ही टैक्स फ्री हो गई थीं, हालांकि, महाराष्ट्र में फिल्म के टैक्स फ्री होने पर काफी सस्पेंस बना हुआ था. हालांकि, अब अजय देवगन, काजोल (Kajol) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की इस फिल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसको लेकर फिल्म के लीड एक्टर अजय देवगन ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में एक्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का धन्यवाद किया है.
शाहरुख खान से फैन ने पूछा 'मन्नत में रूम रेंट पर कितने का पड़ेगा', तो एक्टर ने भी दे डाला करारा जवाब
Thank you Uddhav Thackeray ji for declaring #TanhajiTheUnsungWarrior tax-free in the state of Maharashtra.@OfficeofUT @CMOMaharashtra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 22, 2020
अजय देवगन (Ajay Devgn) का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, "धन्यवाद उद्धव ठाकरे जी महाराष्ट्र में 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' को टैक्स फ्री करने के लिए." अजय देवगन के इस ट्वीट पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. बता दें, इससे पहले 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था.
दिशा पटानी का लेटेस्ट फोटोशूट हुआ वायरल, इस अंदाज में दिखी 'मलंग गर्ल'
फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' में अजय देवगन छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तान्हा जी मालुसरे (Subedar Tanhaji Malusare) के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और शरद केलकर भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म ने 12 दिनों में 183 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं