मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन (Veeru Devgan) को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार शाम देवगन परिवार ने मुंबई के इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया. इस प्रार्थना सभा में बच्चन परिवार, सलमान खान (Salman Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu), रवीना टंडन (Raveena Tandon) समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे वीरू देवगन को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. प्रार्थना सभा में वीरू देवगन की पोती न्यासा देवगन (Nysa Devgan) बहुत इमोशल हो गईं और फूट-फूटकर रोईंं, हालांकि अजय देवगन ने न्यासा को संभाला हुआ था. वहीं अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अपनी सास वीना देवगन (Veena Devgan) को संभालते हुए नजर आईं. जितने भी सेलेब्रीटीज प्रार्थना सभा में नजर आए उनमें से ज्यादातर लोग वीरू देवगन के साथ काम कर चुके हैं और कुछ सेलेब्रिटीज अजय देवगन और काजल के साथ काम कर चुके हैं.
बचपन में तैमूर अली खान जैसी नजर आती थी ये एक्ट्रेस, Photos हुई वायरल
प्रार्थना सभा में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ नजर आए. अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या (Aishwariya) के साथ वीरू देवगन के अंतिम संस्कार में भी नजर आए थे.
सलमान खान (Salman Khan) भी अपने दोनों भाइयों अरबाज खान (Arbaaz Khan), सोहेल खान (Sohail Khan) और बहन अलवीरा (Alvira) समेत वीरू देवगन को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
अमित शाह को गृह मंत्रालय मिलने पर इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, लिखा- बुरे दिन...
करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी बहन करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचीं, तो वहीं उनके पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) भी वीरू देवगन की प्रार्थना सभा में नजर आए.
इनके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे वीरू देवगन (Veeru Devgan) को अंतिम बार नमन करने आए. जिसमें तब्बू, उर्मिला मातोंडकर, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और पत्नी माना, शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) शामिल थे.
आरक्षण को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, बोलीं- दुश्मनी पैदा करने के लिए...
बता दें एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन की सोमवार को कार्डिएक अरेस्ट के कारण मौत हो गई. 85 वर्ष के वीरू देवगन की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. वहीं अजय देवगन और काजल गहरे सदमे में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं