अब तक 188.87 करोड़ रु. कमा चुकी 'गोलमाल अगेन'
नई दिल्ली:
दीवाली पर रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म 'गोलमाल अगेन' बॉक्सऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बन गई है. 20 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 9 दिन में 153.94 करोड़ रु. की जबरदस्त कमाई कर डाली है. देश ही नहीं विदेश में भी 'गोलमाल अगेन' बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. शनिवार तक फिल्म के आते में 34.93 करोड़ रु. आए. इस हिसाब ने फिल्म की कुल कमाई 188.87 करोड़ रु. पहुंच गई हैं. वैसे, इस हफ्ते कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. ऐसे में उम्मीद है जल्द ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
पढ़ें: 150 करोड़ हुई कमाई तो 'गोलमाल 4' की टीम ने कुछ यूं मनाया जश्न
पढ़ें: ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने Twitter पर किया ऐलान, 'गोलमाल-5' के लिए रहें तैयार
दिलचस्प यह है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर ‘गोलमाल’ सीरीज के चार पार्ट बना चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे हैं. इस बार उन्होंने हॉरर कॉमेडी का इस्तेमाल किया दर्शकों को हंसाने के लिए और वे इस काम में भी सफल रहे. उन्होंने मस्ती भरी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए दीवाली का मौका चुना और इसका उन्हें भरपूर फायदा भी मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 150 करोड़ हुई कमाई तो 'गोलमाल 4' की टीम ने कुछ यूं मनाया जश्न
#GolmaalAgain is in no mood to slow down... Is a RAGE at the BO... [Week 2] Fri 7.25 cr, Sat 10.61 cr. Total: ₹ 153.94 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2017
'गोलमाल अगेन' को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सूत्रों की मानें तो फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रु. है जिसमें 80 करोड़ रु. प्रोडक्शन लागत है जबकि 20 करोड़ रु. प्रमोशन की लागत बताई जाती है.#GolmaalAgain - OVERSEAS - Total till Saturday, 28 October 2017: $ 5.37 million [₹ 34.93 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2017
पढ़ें: ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने Twitter पर किया ऐलान, 'गोलमाल-5' के लिए रहें तैयार
दिलचस्प यह है कि रोहित शेट्टी अजय देवगन को लेकर ‘गोलमाल’ सीरीज के चार पार्ट बना चुके हैं और सभी सुपरहिट रहे हैं. इस बार उन्होंने हॉरर कॉमेडी का इस्तेमाल किया दर्शकों को हंसाने के लिए और वे इस काम में भी सफल रहे. उन्होंने मस्ती भरी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए दीवाली का मौका चुना और इसका उन्हें भरपूर फायदा भी मिला.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं