
दो दिन में 'अय्यारी' ने कमाए 7.40 करोड़ रु.
खास बातें
- बॉक्स ऑफिस पर 'अय्यारी' की धीमी रफ्तार
- दूसरे दिन फिल्म ने कमाए 4.04 करोड़ रु.
- 60 करोड़ है फिल्म का बजट
लंबे वक्त से अटकी सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वायपेयी की फिल्म 'अय्यारी' आखिरकार इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार 16 जनवरी) महज 3.36 करोड़ रु. की कमाई की. जबकि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म में बढ़त देखने को मिली. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 4.04 करोड़ रु. कमाए. नीरज पांडे निर्देशित 'अय्यारी' ने दो दिन में 7.40 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है.
'अय्यारी' पर भारी पड़ी यह सुपरहीरो फिल्म, 'पैडमैन' और 'पद्मावत' को खतरा...
Aiyaary Movie Review: मनोज वाजपेयी की दमदार एक्टिंग, ध्यान नहीं भटकने देंगे फिल्म के किरदार#Aiyaary witnessed an upward trend on Sat, but the 2-day total is underwhelming... Biz is better in metros... Fri 3.36 cr, Sat 4.04 cr. Total: ₹ 7.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 18, 2018
'अय्यारी' 60 करोड़ के बजट में बनी है, इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म फ्लॉप होने की कगार पर है. 'अय्यारी' की कमाई पर हॉलीवुड फिल्म 'ब्लैक पैंथर' ने खासा असर डाला है, जो शुक्रवार को ही रिलीज हुई. इसके अलावा 'पैडमैन' और 'पद्मावत' की बढ़ता कलेक्शन 'अय्यारी' पर भारी पड़ रहा है.
पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'अय्यारी', जानिए आखिर क्या है वजह
सेना की पृष्ठभूमि पर बनी 'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी सेना के अधिकारी की भूमिका में हैं. इसमें अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
VIDEO: टीम 'अय्यारी' से खास बातचीत...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com