ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म फैन्स को तो खूब पसंद आ ही रही है, साथ ही वे फिल्म में ऐश्वर्या राय की परफॉरमेंस की भी तारीफ कर रहे हैं. पोन्नियिन सेल्वन में नंदिनी के किरदार में ऐश्वर्या राय फैन्स के दिलों में उतर गई हैं. 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' कमाई के मामले में भी बड़े-बड़े रिकार्ड्स तोड़ रही है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 150 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
यह फिल्म ऐश्वर्या राय के लिए कई मायनों में अहम मानी जा रही है. इस फिल्म से एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर काफी सालों बाद वापसी की है. यह फिल्म एक्ट्रेस के लिए इसलिए भी स्पेशल है, क्योंकि इसे उनके गुरु मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. साउथ में भी ऐश्वर्या राय की फिल्म पर लोग जमकर प्यार बरसा रहे हैं. हाल ही में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए चेन्नई में मौजूद थीं. जब ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं तो फैन्स ने उन्हें घेर लिया. ऐश्वर्या पर तो लोगों की नजरें टिकी ही हुई थीं, लेकिन उनकी बेटी आराध्या ने भी इस दौरान खूब लाइमलाइट बटोरी. आराध्या इस दौरान हाइट में अपनी मां जितनी लंबी और प्यारी दिखाई दे रही थीं. ऐसे में अब स्क्रीनिंग की तस्वीरें सामने आने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी आराध्या की तारीफों के पुल बांधने लगे हैं.
बता दें, पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, जयराम रवि, तृषा कृष्णन, कार्ति, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलीपाला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. ऐश्वर्या राय के लिए यह मूवी कुछ ज्यादा ही महत्व रखती है, क्योंकि उन्होंने इसके जरिए लंबे अरसे के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. वर्ष 1995 में आए कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में चोल साम्राज्य के समय की कहानी देखने के लिए मिली है.
ये भी देखें: Pakeezah के गाने में कौन थी वो Actress जो बनी Meena Kumari?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं