विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2018

हॉलीवुड सिंगर के साथ फोटोशूट कराने पर Troll हुईं ऐश्वर्या राय, लोगों ने बताया फोटोशॉप्ड!

सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटोशूट की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, कुछ इसे फोटोशॉप्ड बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि इनकी जोड़ी Awkward लग रही हैं...

हॉलीवुड सिंगर के साथ फोटोशूट कराने पर Troll हुईं ऐश्वर्या राय, लोगों ने बताया फोटोशॉप्ड!
फैरेल विलियम्स के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
नई दिल्ली: 42 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में फैशन मैगजीन वोग के लिए फोटोशूट कराया है. इसमें वह हॉलीवुड सिंगर फैरेल विलियम्स के साथ स्टनिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं. अमेरिकन रैपर फैरेल के साथ ऐश्वर्या ने वोग मैगजीन के अप्रैल महीने के लिए यह कूल फोटोशूट कराया है. कवर पेज पर नीले रंग के गाउन में ऐश्वर्या राय काफी खूबसूरत लग रही हैं, जबकि फैरल कलरफुल अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. इनके फोटोशूट को फैन्स से अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोगों को इस फोटोशूट में ऐश्वर्या और फैरेल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जबकि कई लोगों ने इसे फोटोशॉप करार दिया है. 

देखें फोटोशूट.....
 
 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on


 
 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

 
 

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

 
 

A post shared by Anil C (@anilc68) on

 
 

A post shared by Anil C (@anilc68) on


इसमें कोई दो राय नहीं है कि ग्लोबल आइकॉन फैरेल विलियम्स के साथ ऐश्वर्या की खूबसूरती देखते ही बन रही है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कुछ इन्हें फोटोशॉप्ड बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि इनकी जोड़ी Awkward लग रही हैं.
 
aishwarya rai pharrell williams
तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स...


बता दें, आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल (2016)' में नजर आईं ऐश्वर्या इन दिनों फिल्म 'फन्ने खां' में बिजी हैं. इस फिल्म में वह एक सिंगर की भूमिका अदा कर रही है. ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. ऐश्वर्या और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे. इससे पहले वह साल 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: