
फैरेल विलियम्स के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फैरेल विलियम्स के साथ वोग के कवर पर ऐश्वर्या
फोटोशूट की वजह से हुईं ट्रोल
लोगों ने जोड़ी को बताया- Awkward
देखें फोटोशूट.....
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ग्लोबल आइकॉन फैरेल विलियम्स के साथ ऐश्वर्या की खूबसूरती देखते ही बन रही है. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. कुछ इन्हें फोटोशॉप्ड बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने लिखा कि इनकी जोड़ी Awkward लग रही हैं.

बता दें, आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल (2016)' में नजर आईं ऐश्वर्या इन दिनों फिल्म 'फन्ने खां' में बिजी हैं. इस फिल्म में वह एक सिंगर की भूमिका अदा कर रही है. ऑस्कर नामांकित डच फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की आधिकारिक रीमेक 'फन्ने खां' अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित होगी और इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव जैसे सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे. ऐश्वर्या और अनिल बड़े पर्दे पर लगभग दो दशक बाद साथ दिखेंगे. इससे पहले वह साल 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है' और 1999 की हिट फिल्म 'ताल' में साथ नजर आ चुके हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं