इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर खूब खबरें उड़ रही हैं. खबरें यहां तक आ रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा और कपल जल्द ही तलाक भी ले सकता है. अफवाहों की मानें तो ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन का घर छोड़कर अपनी मां के साथ रहने चली गई हैं. वहीं, हाल ही में ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक इवेंट में अकेले शरीक होती दिखी थीं, जबकि अभिषेक दूसरी गाड़ी से पहुंचे थे. इस दौरान ऐश्वर्या के चेहरे पर अभिषेक के प्रति झुंझलाहट भी देखने को मिली.
Aishwarya Rai didnt even give 12hrs to haters to celebrate. Here she is with Abhishek at their daughter's school function. #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/IBBkoA9HQQ
— Empress Aishwarya Fan (@badass_aishfan) December 15, 2023
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या बच्चन परिवार के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में ऐश की मुस्कराहट काफी कुछ बयां कर रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या एक कार से उतरती हैं. ऐश्वर्या अभिषेक को देख कर मुस्कुराती हैं, लेकिन हंसी के पीछे दूरियां वीडियो में साफ झलकती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'दोनों अलग-अलग कार में आए हैं'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो गए क्या?'.
The Bachchan family came together for Aaradhya's annual day event at the Dhirubai Ambani International School.#AishwaryaRaiBachchan #AbhishekBachchan #AmitabhBachchan pic.twitter.com/AMc6LVvJOx
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) December 16, 2023
बच्चन परिवार को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है कि फैमिली मेंबर्स के बीच आपसी अनबन चल रही है. जब कई मौकों पर परिवार के सदस्यों को अलग-अलग देखा गया तो इस तरह की अफवाहों ने और तूल पकड़ ली. वहीं हाल ही में अभिषेक एक इवेंट में नजर आए थे, जहां लोगों ने गौर किया कि उनकी उंगली से वेडिंग रिंग गायब थी. कुछ लोग इसके बाद तलाक के कयास लगाने लगे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं