
सिंगर अदनान सामी ने पाकिस्तान के पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी के उनकी भारतीय नागरिकता पर सवाल उठाने के लिए कड़ी आलोचना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, एक्स (पहले ट्विटर) पर एक भारतीय पत्रकार ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए भारत सरकार के निर्देश की खबर दी, जिसके बाद फवाद चौधरी ने पूछा, अदनान सामी का क्या, जिसके बाद इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर ने एक पोस्ट शेयर किया और उन्हें अनपढ़ मूर्ख बताया है.
अदनान सामी ने लिखा, इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा! इसके साथ सिंगर ने हंसने वाला इमोजी शेयर किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अदनान सामी को दिसंबर 2015 में भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई है. उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ और पढ़ाई भी वहीं से की. जबकि पेरेंट्स पाकिस्तानी हैं.
Who's going to tell this illiterate idiot!!😂 https://t.co/OoH4w5iPQ3
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 25, 2025
गौरतलब है कि अदनाम सामी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का काफी समय से हिस्सा रहे हैं. उनके लिफ्ट करा दे, कभी तो नजर मिलाओ, सुन जरा जैसे गाने काफी पॉपुलर हैं. जबकि 2015 में आई बजरंगी भाईजान में भर दो झोली मेरी गाना काफी पॉपुलर हुआ था.
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के साथ 2017 के एक इंटरव्यू में, अदनान सामी ने पहले पाकिस्तान में स्थित सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोलिंग का सामने करने की बात कही. वहीं उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक बनने पर उनके धर्म पर सवाल उठाने वाले कमेंट भी किए गए. जबकि उन्होंने भारतीय नागरिकता ली तो उनसे अपना धर्म बदलने के लिए भी कहा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं