विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

बस्तर एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे कही दिल की बात, बताया कैसे हैं लड़के पसंद

अभिनेत्री अदा शर्मा ने वैलेंटाइन डे पर यह बताया कि उन्हें एक लड़के में कौन सा गुण सबसे आकर्षक लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 'बैड बॉयज़' बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं.

बस्तर एक्ट्रेस ने वैलेंटाइन डे कही दिल की बात, बताया कैसे हैं लड़के पसंद
वैलेंटाइन डे पर अदा शर्मा ने बताया, उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं
नई दिल्ली:

अभिनेत्री अदा शर्मा ने वैलेंटाइन डे पर यह बताया कि उन्हें एक लड़के में कौन सा गुण सबसे आकर्षक लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें 'बैड बॉयज़' बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. अपने 'परफेक्ट मैन' के बारे में बात करते हुए अदा ने कहा, "मुझे लगता है कि एक पुरुष का सबसे आकर्षक गुण यह है कि वह अपना फोन दूर रख सके और वर्तमान में मौजूद रहे. मुझे बैड बॉयज़ बिल्कुल पसंद नहीं हैं, ठीक वैसे ही जैसे मुझे खराब खाना पसंद नहीं है."

अदा ने कहा, "मुझे अच्छे संस्कारी लड़के पसंद हैं. अगर वह मेरे चुटकुलों पर हंसता है, तो वह रिश्ते में खुश रहेगा! मेरे लिए किसी लड़के की बॉडी से ज्यादा उसका ब्रेन, खासकर प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स में ग्रे मैटर की अधिक मात्रा, ज्यादा मायने रखती है." वैलेंटाइन डे से पहले गुरुवार को अदा ने 1996 की फिल्म "राजा हिंदुस्तानी" के गीत "आए हो मेरी जिंदगी में" का पैरोडी शेयर किया था.

अपनी मजेदार शैली में अदा ने गीत के बोल बदल दिए और "आए हो मेरी जिंदगी में तुम शैतान बनके" गाया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, "शैतानों को भेजो..प्यार फैलाओ! हैप्पी वैलेंटाइन डे!" "सदी का सबसे रोमांटिक प्रॉपेगैंडा गाना भाग 2". अदा अगली बार महेश भट्ट की "तुमको मेरी कसम" में अनुपम खेर और इश्वाक सिंह के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट कर रहे हैं और यह 21 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है.

फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा और ईशा देओल भी हैं. तुमको मेरी कसम एक ड्रामा है जो इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है. विक्रम ने इससे पहले सुपरहिट मास एंटरटेनर 'गुलाम', 'आवारा पागल दीवाना' और 'कसूर' सहित कई फिल्मों का निर्देशन किया है. अदा 'रीता सान्याल' के दूसरे सीजन में भी दिखेंगी. इसके अलावा, अदा एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में काम करेंगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com