विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

पालघर मामले के आरोपियों का महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया BJP से संबंध, तो एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अपने देश की चिंता है...

पालघर (Palghar) मामले को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश की चिंता है.

पालघर मामले के आरोपियों का महाराष्ट्र कांग्रेस ने बताया BJP से संबंध, तो एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अपने देश की चिंता है...
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने पालघर मामले को लेकर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में कांग्रेस (Congress) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पालघर में भीड़ द्वारा तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना के दो आरोपी बीजेपी (BJP) के सदस्य हैं. इस बात को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे अपने देश की चिंता है. अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा ने कहा कि यह उन मामलों की एक दुखद स्थिति है जब हमें मृत शरीर और हत्या के शिकार लोगों का धर्म देखना पड़े. एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. 

अपने ट्वीट में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने लिखा, "यह उन मामलों की एक दुखद स्थिति है जब हमें शवों और हत्या के शिकार हुए लोगों का धर्म देखना पड़े. जब हम पाते हैं कि हत्या के आरोपी वह लोग हैं, जिन्हें हमने अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना है. राजनीति एक तरफ, मुझे अपने देश के दिल की चिंता है इसकी नैतिक करुणा के लिए और भविष्य में इसके टूटे हुए दिल के लिए." बता दें की पालघर मामले को लेकर भाजपा ने महाराष्ट्र कांगेस के आरोप को खारिज किया है और कहा कि उनके द्वारा उल्लेख किये जा रहे दोनों लोग बीजेपी के सदस्य नहीं हैं.

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ईश्वर निकुले और भाऊ साठे को आरोपी संख्या क्रमश: 61 और 65 के रूप में नामजद किया गया है. वे दोनों पालघर जिले में भाजपा की दहानु मंडल इकाई के पदाधिकारी हैं. सावंत ने कहा कि भाजपा को अपने पदाधिकारियों के खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई करनी चाहिए, जो दो साधुओं और उनके चालक की हत्या के आरोपी हैं. वहीं, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की बात करें तो वह समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय बखूबी पेश करती हैं. फिल्मी दुनिया से होने के बाद भी एक्ट्रेस की सामाजिक मुद्दों पर बखूबी पकड़ है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com