देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटे में भी कोरोना से संक्रमित 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे के दौरान करीब 871 लोगों का कोरोना के कारण निधन भी हो गया है. कोविड-19 को लेकर हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा (Dipannita Sharma) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि यह चिंता करने लायक नहीं है तो मुझे नहीं मालूम कि क्या होगा. इसके साथ ही दिपानिता शर्मा ने अपने ट्वीट में कहा कि मैं आप लोगों से मिन्नतें करती हूं कि अपनी खातिर कृपया सावधान रहें.
While the distraction tactics & the clamour for TRPs continue,we have crossed 1k plus single day deaths due to the #coronivirus as of yesterday. If this isn't something to worry about then I don't know what is . Please I beg,for our sake,let's stay extremely careful ???????? pic.twitter.com/Dq3nFcIPB2
— Dipannita Sharma (@Dipannitasharma) August 10, 2020
दीपानिता शर्मा (Dipannita Sharma) का कोरोना वायरस को लेकर किया गया यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में दिपानिता शर्मा ने लिखा, "जहां ध्यान भटकाने के हथकंडे और टीआरपी के लिए होड़ जारी है, वहीं उस बीच हम कल कोरोना वायरस से मौतों के मामले में एक दिन में एक हजार मौतों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. अगर यह बात परेशान करने वाली नहीं है तो न जाने कौन सी बात परेशान करेगी. मैं आप लोगों से मिन्नत करती हूं कि अपनी सावधान रहें." अपने ट्वीट के साथ दीपानिता शर्मा ने कोरोना वायरस से जुड़े मामलों का चार्ट भी शेयर किया है.
दीपानिता शर्मा (Dipannita Sharma) द्वारा शेयर किए गए इस चार्ट में नजर आ रहा है कि वायरस से संक्रमित कुल केस की संख्या 22 लाख से अधिक है. वहीं, 24 घंटों में वायरस से मरने वालों की संख्या 1 हजार से ज्यादा दिखाई दे रही है. इसके साथ ही चार्ट में नजर आ रहा है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लाख से अधिक मामले एक्टिव हैं, जबकि अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर ही पीएम नरेंद्र मोदी आज 10 राज्य के मुख्यमंत्रियों से चर्चा भी करने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं