
तमिल सिनेमा के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सूरी ने हाल ही में अपने जीवन की एक प्रेरणादायक कहानी साझा की, जो उनके संघर्ष और सफलता के सफर को दर्शाती है. एक वीडियो में सूरी ने बताया कि कैसे उन्होंने 1993 में तिरुपुर में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. सूरी इस वीडियो में कह रहे हैं, '1993 में मैं काम के लिए तिरुपुर आया था. वहां मैंने एक व्यक्ति के साथ काम किया. हम दोनों तमिलनाडु के पल्लादा रोड के पास रहते थे और काम करते. उस समय दिहाड़ी मात्र 20 रुपये थी, जिससे हफ्ते में 140 रुपये की कमाई हो जाती थी. इनमें से 70 रुपये मैं खर्च करता था और बाकी 70 रुपये मैं अपने घर भेज देता था.' आज उनकी एक फिल्म की फीस आठ करोड़ रुपये बताई जाती है.
एक्स पर मौजूद इस वीडियो में, सूरी ने उन मालिकों के नाम भी बताए, जिनके लिए उन्होंने काम किया. उन्होंने कहा, 'मालिकों के नाम सेल्वन, बावलन थे, और तीनों ही अच्छे लोग थे. वे हमारी अच्छी तरह से देखभाल करते थे.' हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में कठिन समय में तिरुपुर में उनका पहला नौकरी का अनुभव था, जिसने उन्हें जीवन के कई सबक सिखाए.
"I stated as a daily Wager in Tiruppur & my wages was ₹20 per day. Weekly I get ₹140, I will spend ₹70 & send back ₹70 to my home. I got to learn about the life lessons there"
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) May 14, 2025
Growth of #Sooripic.twitter.com/2PflFhYz4o
एक्स के इस वीडियो सूरी ने कहा, 'यह अनुभव मुझे सिखा गया कि जीवन कैसा होना चाहिए.' सूरी ने 1998 में अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की थी और कई अनक्रेडिटेड भूमिकाओं के बाद, 2009 में फिल्म “वेंनिला कबाड़ी कुज़ू” में उनके ब्रेकथ्रू रोल ने उन्हें “परोटा सूरी” का उपनाम दिलाया. 2023 में, उन्होंने वेट्रिमारन की फिल्म “विदुथलाई पार्ट 1” में मुख्य भूमिका निभाई, जहां उनकी अभिनय की जमकर तारीफ हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं