कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच दिल्ली में मणिपुर की छात्रा पर एक शख्स ने उसे 'कोरोना' कहते हुए थूक दिया. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका. दरअसल, 'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्टर मियांग चेंग (Meiyang Chang) हाल ही में रेसिज्म का शिकार हुए हैं. इतना ही नहीं, जॉगिंग के दौरान उन्हें भी कुछ लोगों ने 'कोरोना' कहा और उन पर हंसना भी शुरू कर दिया. इस बात का खुलासा मियांग चेंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके दोस्त भी उनका मजाक उड़ाते हैं और उनसे दूर रहने की बात करते हैं.
इंटरव्यू के दौरान मियांग चेंग (Meiyang Chang) ने बताया, "मैं रोजाना अपने घर के पास ही जॉगिंग पर जाता हूं. तभी अगले दिन दो लोग बाइक से मेरे पास से गुजरे, उन्होंने 'कोरोना' चिल्लाया और जोर-जोर से हंसने लगे. मैं उन पर दोबारा चिल्लाना चाहता था और गालियां भी देना चाहता था. लेकिन मुझे इसमें कोई पॉइंट नजर नहीं आया. आप किसी को उसकी मूर्खता के लिए सजा कैसे दे सकते हैं. सालों से मैं इन टिप्पणियों का आदि हो चुका हूं, लेकिन यह तकलीफ देती हैं. मैं आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, लेकिन यह चीजें प्रभावित करती हैं."
मियांग चेंग (Meiyang Chang) ने अपने इंटरव्यू में बताया, "कई बार मुझे मेरे दोस्त भी मुझे चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि चेंग से दूर रहो. बेशक मुझे मालूम है कि उनका कोई गलत मतलब नहीं है और उनका कोई उल्टा मकसद भी नहीं है. यह सब वह केवल मजे में करते हैं. मुसीबत जब शुरू होती है, जब लोग अचानक दुर्भावनापूर्ण इरादे से ऐसा करते हैं." बता दें कि मियांग चेंग ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इस जातिवाद के बारे में बताया था. मियांग चेंग ने इंडियन आइडल के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके बाद वह फिल्मों में भी दिखाई दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं