विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2020

मणिपुरी छात्रा के बाद बॉलीवुड एक्टर भी हुए लोगों की बेहूदगी के शिकार, लोगों ने कहा 'कोरोना' और फिर...

एक्टर मियांग चेंग (Meiyang Chang) हाल ही में रेसिज्म का शिकार हुए हैं. इतना ही नहीं, जॉगिंग के दौरान उन्हें भी कुछ लोगों ने 'कोरोना' कहा और उनपर हंसना भी शुरू कर दिया.

मणिपुरी छात्रा के बाद बॉलीवुड एक्टर भी हुए लोगों की बेहूदगी के शिकार, लोगों ने कहा 'कोरोना' और फिर...
मियांग चेंग (Meiyang Chang) हुए रेसिज्म के शिकार
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के बीच दिल्ली में मणिपुर की छात्रा पर एक शख्स ने उसे 'कोरोना' कहते हुए थूक दिया. इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका. दरअसल, 'इंडियन आइडल' के कंटेस्टेंट और बॉलीवुड एक्टर मियांग चेंग (Meiyang Chang) हाल ही में रेसिज्म का शिकार हुए हैं. इतना ही नहीं, जॉगिंग के दौरान उन्हें भी कुछ लोगों ने 'कोरोना' कहा और उन पर हंसना भी शुरू कर दिया. इस बात का खुलासा मियांग चेंग ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके दोस्त भी उनका मजाक उड़ाते हैं और उनसे दूर रहने की बात करते हैं. 

In times of crisis, some human beings devolve into the worst versions of themselves. Or may be that was them all along? . Thank you @mumbaigirl14 @timesofindia for taking this message far & wide, in light of the online & public #racism & discrimination against North-East Indians & the Indian-Chinese And thank you everyone for your unstinting humanism & love since this article broke yesterday (or today, depending on which city you are in). I'm reading your messages and I'm so, so touched by your kind words. Let's stay united; in spirit & in philosophy. Now and always . And to those stray trolls who are still spewing venom on my timeline; I say to you, as we would back in Bihar-Jharkhand: "भक साला, तुम तो हमारे प्यार के क़ाबिल भी नहीं हो बे! लेकिन, तुमको भी दीर्घायु भवः।" . Stay safe, stay healthy everyone

A post shared by Mister Chang (@meiyangchang) on

इंटरव्यू के दौरान मियांग चेंग (Meiyang Chang) ने बताया, "मैं रोजाना अपने घर के पास ही जॉगिंग पर जाता हूं. तभी अगले दिन दो लोग बाइक से मेरे पास से गुजरे, उन्होंने 'कोरोना' चिल्लाया और जोर-जोर से हंसने लगे. मैं उन पर दोबारा चिल्लाना चाहता था और गालियां भी देना चाहता था. लेकिन मुझे इसमें कोई पॉइंट नजर नहीं आया. आप किसी को उसकी मूर्खता के लिए सजा कैसे दे सकते हैं. सालों से मैं इन टिप्पणियों का आदि हो चुका हूं, लेकिन यह तकलीफ देती हैं. मैं आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, लेकिन यह चीजें प्रभावित करती हैं."

मियांग चेंग (Meiyang Chang) ने अपने इंटरव्यू में बताया, "कई बार मुझे मेरे दोस्त भी मुझे चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि चेंग से दूर रहो. बेशक मुझे मालूम है कि उनका कोई गलत मतलब नहीं है और उनका कोई उल्टा मकसद भी नहीं है. यह सब वह केवल मजे में करते हैं. मुसीबत जब शुरू होती है, जब लोग अचानक दुर्भावनापूर्ण इरादे से ऐसा करते हैं." बता दें कि मियांग चेंग ने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने इस जातिवाद के बारे में बताया था. मियांग चेंग ने इंडियन आइडल के जरिए अपने करियर की शुरूआत की थी, इसके बाद वह फिल्मों में भी दिखाई दिए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com