नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर एक कवि-कार्यकर्ता फोन पर बात कर रहा था, उसकी बात को सुनकर कैब चालक ने उसे थाने पहुंचा दिया. इस बात की जानकारी ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव वुमंस एसोसिएशन की सचिव कविता कृष्णन ने ट्वीट कर दी. यह खबर कवि-कार्यकर्ता बप्पादित्य सरकार की है, जिन्होंने जुहू से कुर्ला तक के लिए उबर कैब बुक कराई थी. मुंबई में हुए इस मामले पर बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कैब ड्राइवर के कदम पर कमेंट करते हुए कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए.
शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा से पूछा 'तुमने मुझमें क्या देखा' तो मिला जवाब- बचपन से ही शौक था...
This shouldn't happen anywhere in a democracy but Seriously?? In Mumbai ???
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) February 7, 2020
Mumbai Uber Driver Takes Passenger To Cops Overhearing CAA Protest Chat https://t.co/6uXFDr8g1V
जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने बप्पादित्य सरकार (Bappaditya Sarkar) के साथ हुई घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ऐसा लोकतांत्रिक देश में कहीं भी नहीं होना चाहिए लेकिन क्या सच में? मुंबई में?" अपने ट्वीट के जरिए जावेद जाफरी ने मुंबई के इस मामले पर हैरानी जताई. इस मामले को लेकर कविता कृष्णन ने अपने ट्वीट में बताया कि बप्पादित्य सरकार कैब में यात्रा के दौरान मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में 'लाल सलाम' नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे. इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं. चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास 'डफली' क्यों है, और उनका पता भी पूछा.
दिशा पटानी ने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का ट्रेलर देख दिया रिएक्शन, बोलीं- मुझे गर्व है...
बयान के अनुसार बप्पादित्य सरकार ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जयपुर से हैं और मुंबई बाग में हो रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन में गए थे. चालक ने पुलिस से कथित तौर पर कहा कि वह बप्पादित्य को हिरासत में ले क्योंकि 'वह कह रहा था कि वह कम्युनिस्ट है और देश को जलाने की बात कर रहा था.' बप्पादित्य ने पुलिस से बातचीत सुनने का आग्रह किया, ताकि चालक के दावे का पता चल सके. चालक ने कवि-कार्यकर्ता से कथित तौर पर यह भी कहा, 'आप लोग देश को बर्बाद कर दोगे और क्या आप यह उम्मीद करते हैं कि हम चुपचाप बैठकर आपको देखते रहेंगे.'
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं