विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट Hack, पाकिस्तान की ये साइबर आर्मी है हैकर

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्विटर खाता बुधवार को पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया.

अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट Hack, पाकिस्तान की ये साइबर आर्मी है हैकर
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्विटर खाता बुधवार को पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया. इससे पहले इसने वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर खाता हैक किया था. खाता हैक होने के बाद अभिषेक बच्चन का 'प्रमाणन बिंदु' हट गया और उनकी कवर फोटो पर एक मिसाइल बनी है, जिस पर सांकेतिक रूप से 'अयिल्दिज टिम' लिखा है.

ट्विटर ने आधिकारिक पोस्ट में कहा, हमारी टीम कुछ भारतीय उपयोगकर्ताओं की परेशानी दूर करने के लिए काम कर रही है. हम प्रभावित ट्विटर खाता संचालकों को सूचित कर देंगे. चेतावनी- संदेश में दिख रहे अज्ञात खातों के लिंक पर न जाएं.ऑस्ट्रेलिया में 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे Abhishek Bachchan, पिता समेत इन सेलेब्स ने दी बधाई

मंगलवार को अनुपम खेर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव तथा वरिष्ठ पत्रकार और सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर खाते हैक होने की खबर आई थी. अनुपम खेर का खाता ठीक होने के बाद उन्होंने अपने फॉलोवरों को परामर्श जारी कर कोई अज्ञात लिंक न खोलने के लिए कहा था.

VIDEO: 6 साल की हुई आराध्या बच्चन

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com