विज्ञापन

तुम्हारी शादी नहीं हुई अभी तक... अर्जुन कपूर के स्ट्रैस भरे सवाल में अभिषेक बच्चन ने किया ऐश्वर्या बच्चन का जिक्र

तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने एक इवेंट में ऐश्वर्या राय का जिक्र किया और बताया कि कौन हैं वो जिनके आई वॉन्ट टू टॉक कहते ही वह स्ट्रैस में आ जाते हैं. 

तुम्हारी शादी नहीं हुई अभी तक... अर्जुन कपूर के स्ट्रैस भरे सवाल में अभिषेक बच्चन ने किया ऐश्वर्या बच्चन का जिक्र
अभिषेक बच्चन को ऐश्वर्या राय की इस बात पर हो जाता है स्ट्रैस
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन को हाल ही में न्यूज18 द्वारा होस्ट किए गए इवेंट में आई वॉन्ट टू टॉक के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. लेकिन उनका अर्जुन कपूर के साथ उनका ह्यूमर वाला किस्सा चर्चा का विषय बन गया है. जहां अवॉर्ड लेते हुए अभिषेक ने डायरेक्टर शूजित सरकार औऱ अपने को स्टार्स को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा, "यह मेरा पहला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड है. मैं सम्मानित जूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आपने मुझे इस पुरस्कार के योग्य समझा. लेकिन इस प्रदर्शन का श्रेय पूरी तरह से शूजित (सरकार) दा को जाता है.उन्होंने इतनी शानदार फिल्म बनाई है.

आगे उन्होंने कहा, मैं इसे फिल्म में अपनी अद्भुत बेटियों, अहिल्या और पर्ल के साथ शेयर करना चाहता हूं, जो बिल्कुल शानदार थीं. उन्होंने मुझे फिल्म में अच्छा दिखाया. इस कमरे में मौजूद मेरे साथी एक्टर्स और निर्माताओं के लिए: आपका काम मुझे प्रेरित करता है, और मैं आप सभी का सम्मान करता हूं. कृपया वही करते रहें जो आप करते हैं. आप मुझे हर सुबह उठने और खुद का बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करने के लिए प्रेरित करते हैं."

आगे अर्जुन कपूर उनसे फिल्म का टाइटल का नाम लेते हुए पूछते हैं कि कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं अभिषेक आई वॉन्ट टू टॉक (मुझे आपसे बात करनी है) तो आप स्ट्रैस में आ जाते हैं. इस पर मजेदार जवाब देते हुए अर्जुन से अभिषेक कहते हैं, तुम्हारी शादी नही हुई है ना अभी तक.. जब हो जाएगी. आपको आपका जवाब मिल जाएगा. इसे सुनकर ऑडियंस हंसने लगती है. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 17 साल से अधिक समय से मैरिड एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "जब आपको पत्नी का फोन आता है और वह कहती है, 'मैं बात करना चाहती हूं', तो आपको पता चल जाता है कि आप मुसीबत में हैं."

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यह तब शुरू हुआ जब एक हाई प्रोफाइल वेडिंग में कपल अलग अलग पहुंचा था. इसके बाद अभिषेक बच्चन के ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक करने के बाद भी काफी चर्चा हुई थी. हालांकि अभी तक कपल ने इस पर रिएक्शन नहीं दिया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: