विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2020

अभिषेक बच्चन बोले- 'मैं यहां स्टार बनने नहीं आया हूं, अच्छा एक्टर बनने आया हूं'

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कहना है कि असफलताओं से सार्वजनिक तौर पर निपटना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एक कलाकार के नाते उन्होंने जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को ''सीख देने वाले मौकों'' के रूप में लेना सीख लिया है.

अभिषेक बच्चन बोले- 'मैं यहां स्टार बनने नहीं आया हूं, अच्छा एक्टर बनने आया हूं'
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का कहना है कि असफलताओं से सार्वजनिक तौर पर निपटना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एक कलाकार के नाते उन्होंने जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को ''सीख देने वाले मौकों'' के रूप में लेना सीख लिया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने वर्ष 2000 में जे पी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी और हाल ही में उन्होंने हिंदी फिल्म उद्योग में 20 साल पूरे किये. इन वर्षों में बच्चन की कई फिल्मे हिट हुईं तो कई बुरी तरह फ्लॉप रहीं.

दिशा पटानी ने 17 वर्ष की उम्र में कराया था पहला फोटोशूट, एक्ट्रेस की पुरानी Photos हो रही हैं Viral

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा: "सभी को सफलता पसंद है लेकिन जब आपका सबसे बुरा समय सबके सामने आता है तब इससे निपटना चुनौतीपूर्ण होता है. आपको आगे बढ़ना होता है... लेकिन यह दोनों ही चीजें समान रूप से कठिन होती हैं." अभिषेक बच्चनने कहा: "स्वयं को दूसरों से अधिक महत्वपूर्ण समझे जाने का खतरा मोल लेते हुए, मैं दोनों स्थितियों में रहा हूं. मैंने बड़ी कामयाबी देखी है और ऐसी फिल्में भी देखी हैं जिन्होंने अच्छा नहीं किया. मुझे प्यार और प्रशंसा मिली है तो तिरस्कार भी झेला है. आपको दोनों ही परिस्थितियों में समान रूप से व्यवहार करना होता है. आपको इन्हें सीखने के मौके के रूप में देखना होता है."

क्रिसमस पर एक ही रंग में रंगीं शिल्पा शेट्टी और उनकी मम्मी, Photo में दिखा मां-बेटी का Cute अंदाज

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा कि लोगों द्वारा सफलता और असफलता को लेकर दिए गए ध्यान पर वह हमेशा ''सामान्य'' रहे हैं. उन्होंने कहा: "मैं यहां स्टार बनने नहीं आया हूं, मैं यहां एक अच्छा अभिनेता बनने आया हूं. यह मेरी प्राथमिकता और लक्ष्य है. मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहता हूं जिसे मेरे दर्शक पसंद करें." इस साल बच्चन ने अमेजन प्राइम पर “ब्रीद: इनटू द शैडोज” सीरीज के साथ डिजिटल माध्यम पर आगाज किया. उनकी फिल्म “लूडो” नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. उनकी अगली फिल्म अपराध थ्रिलर “बॉब बिस्वास” है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com