फिल्म 'लवरात्रि' का एक सीन
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सुपरस्टार सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने अपनी पहली फिल्म 'लवरात्रि' की शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति आयुष ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की. अर्पिता ने भी आयुष की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि वह उत्साहित, नर्वस और चिंतित हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'लवरात्रि' की शूटिंग शुरू होने के साथ ही कल (रविवार) आयुष शर्मा की शूटिंग का पहला दिन है. बाय कहना सबसे मुश्किल होता है, लेकिन आपने इस नई यात्रा के लिए ही मेहनत की है. बहुत उत्साहित, नर्वस और चिंतित हूं.
OMG! अब अपने दूसरे जीजा का करियर बनाने जा रहे सलमान खान, ये है फिल्म का नाम
VIDEO: अर्पिता के रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
                                                                        
                                    
                                OMG! अब अपने दूसरे जीजा का करियर बनाने जा रहे सलमान खान, ये है फिल्म का नाम
— Aayush Sharma (@aaysharma) March 4, 2018'लवरात्रि' 5 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म से वारिना हुसैन भी अभिनय क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म गुजरात की पृष्ठभूमि पर निर्मित है. रोमांटिक फिल्म में नवरात्रि के मौके पर नायक-नायिका के बीच उभरते प्यार को दिखाया जाएगा. फिल्म नरेन भट्ट द्वारा लिखित है और अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित है.
VIDEO: अर्पिता के रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं