विज्ञापन

Aavan Jaavan Song: वॉर-2 का रोमांटिक गाना रिलीज, देखिए ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Aavan Jaavan Song: वॉर-2 का रोमांटिक गाना रिलीज, देखिए ऋतिक-कियारा की केमिस्ट्री
ऋतिक और कियारा की केमिस्ट्री ने फैन्स को किया इंप्रेस
नई दिल्ली:

यश राज फिल्म्स ने अपनी मचअवेटेड फिल्म वॉर 2 का पहला गाना 'आवन जावन' आज रिलीज कर दिया है. यह एक ग्रूवी और रोमांटिक ट्रैक है जिसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अब तक के सबसे कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र' के ब्लॉकबस्टर गाने 'केसरिया' की टीम को इस गाने के लिए फिर एक बार एक साथ लाया है.

इस गाने में म्यूजिक दिया है प्रीतम ने बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है रोमांस के बादशाह अरिजीत सिंह ने. 'आवन जावन' एक ऐसा ट्रैक बन गया है जो आज के दौर का नया रोमांटिक एंथम कहलाया जा सकता है. इस गाने में फीमेल वोकल्स की जिम्मेदारी युवा और मल्टी टैलेंटेड निकिता गांधी ने निभाई है.

फिलहाल 'आवन जावन' इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसका सबसे बड़ा कारण है ऋतिक और कियारा की जबरदस्त केमिस्ट्री और दोनों की कम्फर्टेबल वाइब, जो दर्शकों के दिलों को सीधे छू रहा है. वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज की अनाउंसमेंट कल की थी और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा. अब जब गाना सामने आ चुका है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि 'आवन जावन' पहले ही सुपरहिट बन चुका है.

वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com